1 सौंसर क्षेत्र में कॉलेज के विद्यार्थियों को 2 सालों से छात्रवृत्ति नहीं मिली है इसे लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर रघुपति राघव राजा राम गीत गाकर प्रशासन तक अपनी आज पहुँचाई गई। 2 पांढुर्णा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले तिगांव स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।बीते दिनों इस प्राचार्य के ऊपर ग्रामीणों ने छात्राओं को अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया था।ग्रामीणों ने इस संबंध में पांढुर्णा एसडीएम और थाना प्रभारी को भी शिकायत की थी।जिसमें ग्रामीणों ने इस बात का जिक्र किया है कि संजय गांधी शासकीय हाई स्कूल तिगांव के प्राचार्य संजय सोनारे द्वारा छात्राओं का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें अश्लील मैसेज किया जाता है।इस बात की स्कूली छात्रा के द्वारा गुरुवार को पुलिस में शिकायत की गई थी।जिसके बाद पांढुर्णा पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 3 छिंदवाड़ा जिले में कोरोना के मरीज 100 के पार पहुंच चुके हैं। गुरुवार के दिन 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।जिसमें छिंदवाड़ा शहर में 10,हर्रई में एक,मोहखेड़ में एक,अमरवाड़ा में चार,जुन्नारदेव में दो,परासिया में दो और सौंसर में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जिले में 103 एक्टिव केस है।जबकि एक अच्छी खबर यह है कि अब तक 9 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनका कंटेनमेंट खत्म कर दिया गया है। 4.... 14 जनवरी को मकर संक्राति है।जिसे लेकर शहर में पतंगों का बाजार सज कर तैयार हो गया है। इस बार बाजारों में रंग-बिरंगी विभिन्न वैरायटी की पतंगे हैं। इसके अलावा चाइनीज मांजे को लेकर लोगों में अब उत्साह कम हो गया है। मकर संक्रांति के एक दिन पहले शहर के पतंग बाजारों में लोगों की काफी भीड़ रही।जहां पर लोग जमकर पतंग की खरीदी करते नजर आए। हालांकि पतंग व्यवसाई बारिश की वजह से इस बार धंधा ठंडा होने की बात कह रहे हैं। 5 गोंडवाना महासभा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ आदिवासी महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के विरोध में गुरुवार को राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। गोंडवाना महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आदिवासी महिलाओं का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न विभाग द्वारा किया जा रहा है।जिसमें इन्हें कम वेतनमान देने के साथ ही सेवानिवृत्ति पर पेंशन नहीं मिल रही है।इन्हीं सब मांगों को लेकर गोंडवाना ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है। 6 पुरानी पेंशन बहाली करने, वरिष्ठता और क्रमोन्नति की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के सदस्यों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 7 कोरोना की तीसरी लहर के चलते छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में युवा उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।युवा उत्सव शुरू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को विद्यार्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देते हुए युवा उत्सव शुरू करने की मांग की है। विद्यार्थियों ने बताया कि प्रदेश के सभी कॉलेजों में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले में इसके आयोजन पर रोक लगा दी गई है। जबकि सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। युवा उत्सव पर रोक लग जाने से छात्र प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। इसलिए कॉलेज के छात्रों ने युवा उत्सव शुरू करने की मांग की है। 8 महाभारत,श्री कृष्णा,रामायण और कई सुपर हिट फिल्मों में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री शशि शर्मा का गुरुवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ। इस अवसर पर छिंदवाड़ा आते वक्त उन्होंने सौंसर क्षेत्र में सौंसर नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके और उनके सहयोगियों से मुलाकात की। 9 जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ग्राम झाँपिया पहुंचे जहां पर आदिवासी समाज पर लगातार हो रहे धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर योजना बनाई एवं तामिया थाने पहुंचे और कार्यवाही की मांग की । इस अवसर पर धर्म जागरण प्रमुख चंद्रशेखर ,विजय शिवहरे ,मन्नू लाल शीलू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।