MP में कहर बनकर टूट रहा कोरोना, जनवरी के अंत में कोरोना का पीक मध्यप्रदेश में कोरोना कहर बनकर टूटने लगा है। प्रदेश भर में बुधवार को 4031 संक्रमित मिले हैं। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में 863 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर में 1104 और जबलपुर में 277 केस आए हैं। एक जनवरी से अब तक 18 साल तक के 240 से ज्यादा बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जनवरी के अंत में कोरोना का पीक मध्यप्रदेश में कोरोना का पीक जनवरी के अंत में आएगा। IIT कानपुर के प्रोफेसर राजेश रंजन का कहना है कि कोरोना का पीक 3 दिन का होगा। इस दाैरान 15 हजार तक नए केस आ सकते हैं। तीसरी लहर का पीक जनवरी के अंत में आ जाएगा। यह 25 जनवरी के आसपास भी आ सकता है। इसके बाद हालात संभलने लगेंगे। ऐसी संभावना है कि फरवरी के पहले सप्ताह से तीसरी लहर कमजोर होने लगेगी। ऑनलाइन गेम्स पर एक्ट लाने की बात गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन गेम्स पर मध्यप्रदेश में एक्ट लाने की बात कही है। इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। बहुत जल्द ही इसे मूर्त रूप देंगे। बुधवार को ही भोपाल में 5वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी। पेरेंट्स का कहना है कि बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने का आदी था। पंचायत चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू शिवराज सरकार ने फिर से पंचायत चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी कलेक्टर से सवा महीने के अंदर परिसीमन कर रिपोर्ट देने को कहा है। यानी परिसीमन का काम 17 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी को खत्म होगा। इधर, सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निकायों के चुनाव में OBC आरक्षण पर रोक लगाई हुई है, जिस पर 17 जनवरी को सुनवाई होना है। प्रदेश इस समय प्रदेश ठण्ड की चपेट पूरा प्रदेश इस समय प्रदेश ठण्ड की चपेट में है। बुधवार को कहीं कोल्ड डे तो कहीं सीवियर कोल्ड डे रहा। 18-19 जनवरी के बाद मौसम में परिवर्तन के संकेत हैं साथ ही ठण्ड कम हो सकती है। उधर, ठण्ड के तीखे तेवरों के साथ बाजारों में ऊनी कपड़ों की दुकानों पर अब भीड़ बढ़ने लगी है। इसके साथ ही कई स्थानों पर अलाव भी जलने लगे हैं।