Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jan-2022

1 11 जनवरी 2022 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 13 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजीटिव आये हैं। इनमें से 1 मरीज वार्ड नंबर 24 बालाघाट, 2 मरीज जीएनएम हॉस्टल बालाघाट, 1 मरीज मोतीनगर बालाघाट, 2 मरीज बूढ़ी बालाघाट, 1 मरीज इतवारी बालाघाट, 1 मरीज गर्रा वारासिवनी, 1 मरीज कटंगी तहसील के चौखंडी का व1 मरीज वरूड़ का 1 मरीज किरनापुर, 1 लांजी का व 1 मरीज सिलगी का शामिल है। पूर्व में कोरोना पॉजिटीव आए ५ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 34 हो गई है। 2 वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बालाघाट के ग्राम कुकड़ा मे वन्य प्राणी सांभर का विद्युत करंट द्वारा शिकार किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर छापामार कार्यवाही कर दो व्यक्तियों को पकड़ा है और उनके घर से सांभर का 4 किलोग्राम मांस भी जब्त किया है। मुख्य वनसंरक्षक बालाघाट नरेंद्र कुमार सनोडिया के आदेशानुसार प्रभारी उड़नदस्ता धर्मेंद्र बिसेन के मार्गदर्शन में शिशुपाल गणवीर वनपाल व उनकी टीम ने वन विकास निगम के स्थानीय अमले के साथ ग्राम कुकड़ा में छापामार कार्यवाही करते हुए कुकडा निवासी ओमकार माहुले एवं लखनलाल माहुले के घर की तलाशी ली। इस दौरान आंगन एवम अंदर के कमरे से लगभग 4 किलो ग्राम वन्य प्राणी सांभर का कच्चा मांस एवं काटने के लिए उपयोग में लाया गया औजार बरामद किया गया। 3 अब बालाघाट में कोरोना के 34 मरीज हो गए है । जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने जिला अस्पताल के दवाई स्टोर कक्ष का का टीम के साथ निरीक्षण कर दवाएं व उपकरण एवं उपलब्ध स्वास्थ्य सामग्री के बारे में जानकारी ली गई। वर्तमान में कोरोना पॉजीटिव मरीजों को होम आईसोलेट कर ही उनका उपचार किया जा रहा है। 4 ईएमएस टीवी की खबरों का प्रकाशन कर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की अनुग्रह राशि के लिए 3 वर्षों से भटक रहे 11 हितग्राहियों का मामला प्रमुखता से उठाया गया जिसे संज्ञान में लेकर जिला कांग्रेस प्रवक्ता व वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल विशाल बुधवार को पहुंचकर मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के पीड़ित हितग्राही के साथ जनपद कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया से चर्चा की और मांग की गई की शीघ्र ही 3 वर्षों से अनुग्रह सहायता राशि के लिए चक्कर काट रहे हितग्राहियो का भुगतान किया जाए । 5 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बालाघाट द्वारा 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जयंती युवा दिवस के अवसर पर पी.जी कॉलेज प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजा रोहण व राष्ट्रगान कर विवेकानंद जी की जय घोष करते हुए उनके बताये मार्गाे पर चलने का संकल्प लिया। विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं की कलाओं को निखारने के लिए एक और पहल करते हुए रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालाघाट महाविद्यालय और स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया और सभी प्रतिभागियों ने कोरोना महामारी, नारी सशक्तिकरण और मेरे सपनों का भारत को लेकर रंगोली का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम स्थान आंचल चौधरी, द्वितीय स्वाति पाटकर, तृतीय स्थान नैना सोनी ने प्राप्त किया। 6 नगर के हृदय स्थल मे स्थित षंकर तालाब के जिर्णाेध्दार एवं सौदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ है । जिसका निरिक्षण करने प्रदेष के खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल पहुचे । जानकारी के अनुसार नगर मे जल स्तर को सामान्य रखने एवं ठंडक बनाये रखने के लिए षंकर तालाब का महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है । क्योकि षंकर तालाब नगर के बिल्कुल मध्य मे स्थित है । इसी बात के मद्देनजर खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के द्वारा षंकर तालाब के सौदर्यीकरण के लिए विषेष प्रयास किये जा रहे है । इसी को लेकर जायसवाल ने खनिज विकास निधी से 1 करोड रूपये स्वीकृत किये थे । 7 मध्यप्रदेश ईको पर्यटन ईको टूरिज्म गतिविधि के अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम आमानाला जलाशय मुख्य संरक्षक एन के सनोडिया के आदेशानुसार ईको अनुभूति कार्यक्रमा वन मण्डलाधिकारी अभीनव पल्लव के मार्गदर्शन में पीआर मदनकर वन परीक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा सामान्य द्वारा बुधवार को आयोजित किया गया ।जिसमें स्कूली विद्यार्थियों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय सोनपुरी से आए करीब 120 स्कूली छात्र-छात्राओ को आमानाला जलाशय एवं आमानाला से लगे लगभग 2किलोमीटर जंगल का भ्रमण करवाया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं से मौखिक सवाल भी पूछे गए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । 8 देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु प्रदेश सरकार के निर्देश के लिए जिला प्रशासन को रोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्त होता दिखाई दे रहा है इसी कड़ी में 12 जनवरी को बुधवार को तिरोड़ी तहसीलदार भगवानदास कुमरे व थाना प्रभारी चौन सिंह उईके सहित राजस्व व पुलिस अमला बुधवार की दोपहर सड़क पर उतरा इस दौरान तिरोड़ी थाने के सामने रोको टोको अभियान के तहत सभी राहगीरों को मास अनिवार्य की बात बताते हुए जिन लोगों ने मांस नहीं लगा रखा था ऐसे लोगों के चालान काटे और उन्हे निशुल्क मास्क देकर भविष्य में मास्क लगाकर रहने की सख्त हिदायत दी ।