1 भाजपा के दो पर्यवेक्षकों ने पहुंचे जहां उन्होंने जसपुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों संग बैठक की और चुनाव के लिए संभावित दावेदारों के नामों पर रायशुमारी की।भाजपा पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से गोपनीय मतदान कराया। नगर समेत सभी मंडलों के सो पार्टी जनो ने दावेदारों के पक्ष में मतदान किया। इस दौरान जसपुर विधानसभा से 8 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। 2 उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही पार्टियों में महिलाओं की दावेदारी को लेकर उठापटक शुरू हो गई है वहीं इसमें कांग्रेस भी अछूता नहीं है भले ही कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा ना की गई हो लेकिन अलग-अलग विधानसभा में महिला प्रत्याशियों ने अपने अपने माध्यम से अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है वही महिला नेत्रियों ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाए जाने पर उम्मीद जताई है। 3 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मकर सक्रांति को कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की दो बैठकर इस बाबत हो चुकी है कल दिल्ली में ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक एक और होनी है उसमें इन सभी बिंदुओं पर मोहर लगेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि इन सब पर सहमति बनने के बाद इलेक्शन कमिशन को फाइनल रिपोर्ट भेज दी जाएगी। 4 विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफिया भी सक्रिय हो गए हैं और कहीं ना कहीं चुनाव में लोगों को कच्ची शराब परोस कर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में लगे हैं उसी क्रम मे लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर गांव के पास बाणगंगा में छापेमारी करते 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके से कच्ची शराब बनाने वाला तीन हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया 5 उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में भले ही उभर कर सामने आ रही हो, लेकिन अंदरूनी गुटबाजी पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। अगर बात करें डोईवाला विधानसभा की तो इस विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशी प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहे थे, जिनमें आम आदमी पार्टी ने राजू मौर्या पर भरोसा जताते हुवे उन्हें प्रत्याशी घोषित किया। जबकि गणेश कुड़ियाल को पार्टी द्वारा टिकट ना दिए जाने पर वह पूरी तरह नाराज दिख रहे हैं।