Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jan-2022

अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस हफ्ते के आखीर में उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर फिर लौट सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में एक-दो दिन तक ठंड सताती रहेगी। लता मंगेशकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित होने के बाद इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ICU में भर्ती हैं। उनकी भतीजी रचना शाह ने बताया कि उनकी कंडीशन अभी स्टेबल है और वे रिकवर कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल लता मंगेशकर को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पीएम मोदी ने पुदुचेरी में नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुदुचेरी में नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोग, दिमाग, क्षमता और सपने सभी उसके युवा हैं। भारत युवा है क्योंकि भारत के विजन ने हमेशा आधुनिकीकरण को स्वीकार किया है। पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान पंजाब दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी वर्कर्स को संबोधित किया। केजरीवाल ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम पंजाब में बेअदबी के मामले में कठोर सजा दिलवाएंगे। पंजाब के लिए हमारा पहला एजेंडा रोजगार है। पंजाब में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। राज्य में बिजली और पानी फ्री करेंगे और ईमानदार तरीके से इंडस्ट्री लगाएंगे। महाराष्ट्र में कोरोना के बावजूद तय समय पर होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। स्टेट बोर्ड ने बुधवार को इसका एलान किया है। बढ़ते कोरोना मामलों के बावजूद बोर्ड ने तय किया है कि परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा। हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे नरसिंहानंद और वसीम रिजवी सुप्रीम कोर्ट में आज हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में उत्तराखंड व दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान इस धर्म संसद का आयोजन करने वाले यति नरसिंहानंद और वसीम रिजवी ( जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। ये दोनों अपनी मर्जी से कोर्ट पहुंचे। दोनों का कहना है कि हमने कोई गुनाह नहीं किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक​​​​​​​ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से आज छेड़छाड़ किए जाने की खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर खाते से बीते कुछ समय से लगातार ‘ग्रेट जॉब’ के ट्वीट हो रहे थे। शेयर बाजार में भारी तेजी इस हफ्ते में शेयर बाजार तीसरे दिन लगातार तेजी में है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 500 पॉइंट्स बढ़कर 61,130 पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को इसने 60 हजार का आंकड़ा पार किया था।