1 कोरोना को लेकर स्वास्थय विभाग की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गयी है सी एम ओ मनोज उप्रेती ने बताया कि हमारे विभाग के द्वारा कॉविड टेस्ट पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है इसके अलावा आरटीपीसीआर जांच एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट, बेड्स, ऑक्सीजन इन पर पूरा जोर दिया जा रहा है जो पॉजिटिव लोग आ रहे हैं उनको दवाई देने के साथ क्वारंटाइन किया जा रहा है 2 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा ने उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश को आज आर्थिक संकट में ला दिया है और इस संकट से अब कांग्रेस ही बाहर निकाल सकती है । उत्तराखंड में चुनाव की घोषणा के बाद वे ईएमएस टीवी बात कर रहे थे । उन्होंने कहा इस छोटे से राज्य में तीन तीन मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने उत्तराखंड की जानता को धोखा दिया है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और स्थाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड को देगी । उन्होंने कहा आज महंगाई से जनता त्रस्त है बेरोज़गारी से लोग परेशान है भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रह गई है इस लिए जनता ने बदलाव का मन बना लिया है । ।प्रधानमंत्री के सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा जो भी हुआ ग़लत हुआ लेकिन भाजपा को इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए यह जाँच का मामला है इसकी उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए । 3 नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट को लेकर दो बार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी हो चुकी है और अब सी एस सी की बैठक भी होना बाकी है जिसमें टिकटों को लेकर चर्चा होगी कांग्रेस पार्टी टिकटों को लेकर देरी नहीं कर रही है वहीं उन्होंने कहा की चकराता के लोगो का धन्यवाद अदा करता हूं कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास किया है इसी विश्वास के साथ कांग्रेस पार्टी दोबारा से जनता के बीच जाएगी और मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी जीत का परचम लहराएगी । 4 उत्तराखंड में तीसरी पार्टी के रूप में खुद को स्थापित करने की तैयारी में आम आदमी पार्टी जुट गई है भाजपा कांग्रेस से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने 24 प्रत्याशियों की लिस्ट पहले चरण में जारी करने के बाद आज दूसरे चरण में 18 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। 5 हरिद्वार के ऋषि कुल मैदान में पिछले 10 दिनों से लग रहे हैं क्राफ्ट मेले का आज समापन हो गया पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद दुकानदारों के चेहरे पर हल्की सी मायूसी भी देखने को मिली वही मेले के आयोजकों का कहना है कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड और देश के अन्य प्रदेशों से आए लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का था खासकर उत्तराखंड में कई महिलाओं द्वारा मेले में स्टाल लगाए गए थे जिससे कि उनको आत्मनिर्भर बनने का जहां मौका मिल रहा है 6 हमेशा विवादों में रहने वाली डोईवाला की शुगर मिल तारीख पर तारीख देकर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। मामला गन्ना किसानों का है, जहां लगभग 52 दिन मिल के पेराई सत्र को शुभारंभ हुए हो चुके हैं। पर अभी तक गन्ने का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है। जबकि गन्ना के भुगतान मात्र 14 दिनों में कर दिया जाना चाहिए। इसी को लेकर किसान पिछले 1 माह से लगातार मिल प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक किसानों को उनका गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है।