Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jan-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1. पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री द्वारा लिए गए निर्णयों को याद करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया । 2. नेमावर हत्याकांड में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज द्वारा पदयात्रा निकाली जा रही है । ये पदयात्रा मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची । इस यात्रा में नेमावर हत्याकांड में परिवार में बची एकलौती युवती भारती सिंह ने ईएमएस टीवी से बात करते हुए कहा कि वे आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग के लिए राज्यपाल से मिलने जाने वाले थे लेकिन उन्हें कोरोना की बात कहते हुए राजभवन नहीं जाने दिया गया और उनके लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । 3.युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने सरकार को चेतावनी दी है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने नेमावर क्या कांड के बाद परिवार के परिजनों को एक-एक करोड़ों रुपए की आर्थिक सहायता और सुरक्षा देने की बात कही थी इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया था लेकिन अभी तक सरकार द्वारा किए गए इस ऐलान पर अमल नहीं हुआ है । बल्कि उल्टा पीड़ित परिवार के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है इसलिए अब यह पदयात्रा यहां समाप्त नहीं होगी इस पदयात्रा को पूरे प्रदेश भर में निकाला जाएगा । 4. मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस अपने पैर पसारता जा रहा है । पिछले 24 घंटे में पूरे मध्यप्रदेश में 2857 नए केस सामने आए हैं । बढ़ते हुए कोरोना के ग्राफ को देखते हुए सरकार ने सैंपल लेना बढ़ा दिया है । 5. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी भोपाल में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में जीआरपी थाना भोपाल द्वारा भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जीआरपी द्वारा थाने के सामने बैरिकेड लगाकर बात नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है । पिछले 3 दिनों में मास्क नहीं लगाने वाले 150 से अधिक लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई । 6. राजधानी भोपाल के ग्राम जगदीशपुर में पिछले 9 दिनों से भक्ति रस की गंगा बह रही थी । यहां गोपी महिला मंडल द्वारा 2 जनवरी से राम कथा का आयोजन किया गया था । जहां वृंदावन धाम से पधारे महाराज शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा था । सोमवार को कथा के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।