Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jan-2022

मुंबई-दिल्ली में 5 दिन बाद आएगा पीक देश में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है। 9 जनवरी को 1.79 लाख नए केस सामने आए। विशेषज्ञों की मानें तो फरवरी की शुरुआत में देश में तीसरी लहर का पीक आ सकता है। तब रोजाना 4 से 8 लाख केस दर्ज होने की आशंका है। उनका कहना है कि दिल्ली और मुंबई में तीसरी लहर का पीक 15 जनवरी को आ सकता है। महाराष्ट्र में आज से मिनी लॉकडाउन महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर विकराल हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 44, 388 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है। संक्रमण रोकने के लिए आज रात से पूरे महाराष्ट्र में नई पाबंदियां लगने जा रही हैं। इसे मिनी लॉकडाउन कहा जा रहा है। नई गाइडलाइंस के अनुसार महाराष्‍ट्र में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। एअर इंडिया के प्लेन की पुश बैक ट्रॉली में आग लगी मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टला गया। यहां एअर इंडिया प्लेन की पुश बैक ट्रॉली में आग लग गई। जिस वक्त विमान को पीछे धकेलने वाली गाड़ी में आग लगी, उस वक्त प्लेन में 85 लोग सवार थे। आग से प्लेन और उसमें बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की को चार साल की सजा म्यांमार की नोबेल पुरस्कार विजेता स्टेट काउंसलर आंग सान सू की को चार साल की जेल की सजा हुई है। कोर्ट ने उन्हें कई मामलों का दोषी पाया है। इसमें बिनना लाइसेंस वाले वॉकी-टाॅकी रखना शामिल है। 76 साल की सू की को 11 महीने पहले सैन्य तख्तापलट के बाद जेल में डाल दिया गया था। उनपर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे, जिनके लिए कुल मिलाकर 100 साल से ज्यादा की कैद हो रही थी। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को धमकी भरा कॉल सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों के पास ब्रिटेन के अनजान नंबर से कॉल आया है। इस ऑटोमेटिड काल को पहले से रिकॉर्ड किया गया था। कॉल पर वकीलों को धमकी दी गई है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले की सुनवाई न करें। PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच पूर्व जज की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच पूर्व जज की अध्यक्षता में गठित एक स्वतंत्र जांच समिति करेगी। सुप्रीम कोर्ट इसके लिए राजी हो गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हरिद्वार की धर्म संसद में हेट स्पीच का मामला हरिद्वार की धर्म संसद में हेट स्पीच का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पटना हाईकोर्ट की पूर्व जज जस्टिस अंजना प्रकाश और एक पत्रकार ने सर्वोच्च अदालत में इसे लेकर याचिका दायर की है। इस याचिका में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। BJP को बड़ा झटका; गोवा में माइकल लोबो का मंत्री पद से इस्तीफा गोवा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। माइकल लोबो ने राज्य के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया से बात करते हुए लोबो ने कहा- 'मैंने गोवा के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है; उम्मीद है कि कलंगुट के लोग मेरे फैसले का सम्मान करेंगे। मैं विधायक पद से भी इस्तीफा दूंगा। निफ्टी 18 हजार के पार हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में आज भारी तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 60 हजार के पार खुला। अंत में यह 651 पॉइंट्स बढ़कर 60,395 पर बंद हुआ। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 274.72 लाख करोड़ रुपए रहा।