Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jan-2022

1. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ मीडिया से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नौटंकी करार दिया । उन्होंने किसान , पिछड़ा वर्ग , आगामी आम चुनाव , प्रदेश के संगठन , पंचायत चुनाव जैसे अनेक मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की । 2. मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है यहां प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है पिछले 24 घंटों में 2317 नए मरीज मिले हैं । कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार भी अलर्ट है । 3. मध्यप्रदेश में बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है । कृषि मंत्री कमल पटेल ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में करीब 500 स्थानों पर ओले गिरे हैं । जिससे गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ है । फसलों के सर्वे के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए जा चुके हैं और बीमा कंपनियों को भी सूचित किया गया है । और किसानों को मार्च के पहले मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा । 4. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने पी.सी.सी. में नवनियुक्त अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम को पदभार ग्रहण करवाया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिसमें बड़ी संख्या में काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देने पहुंचे । 5.मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन ने एक बार फिर जगदीश सिंह मीणा को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है । उनके साथ एडवोकेट संतोष मीणा को फिर से प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है । मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेश कार्यालय हमीदिया रोड स्थित समाज के भवन पर चुनाव संपन्न हुए जिसमें सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारियों द्वारा पत्र सौंपे गए ।