MP में अलर्ट जारी, 12 जनवरी तक मौसम ख़राब रहने की संभावना मध्य प्रदेश में दो दिन से बादल-बारिश का मौसम अगले दो दिन और रह सकता है। भोपाल, ग्वालियर और बुंदेलखंड बेल्ट में तेज बारिश-ओलों का अलर्ट जारी किया गया है। 12 जनवरी तक प्रदेश में इसी तरह मौसम रहने की संभावना है। पाकिस्तान से आई नमी भरी हवाओं का दूसरा सिस्टम एक्टिव होने से यह स्थिति बनी है। कोरोना संक्रमण पर हाईकोर्ट का स्वत: संज्ञान मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि तीसरी लहर से निपटने की क्या तैयारी है? चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और पीके कौरव की डबल बेंच ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। खान ने किये महाकाल के दर्शन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन महाकाल में दर्शन किए। राज्यपाल सुबह होने वाली भोग आरती में शामिल हुए। ओम नमः शिवाय का जाप किया। खंडहर में मिला नवजात शिशु राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में कड़कड़ाती ठंड में शुक्रवार शाम खंडहर में नवजात शिशु मिला है। नवजात को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बरखेड़ा पठानी में डिस्पेंसरी के पास राहगीर ने बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी थी। कलेक्टर के बंगले का घेराव उज्जैन में कोर्ट में चपरासी, ड्राइवर भर्ती के कैंडिडेट्स ने कलेक्टर के बंगले का घेराव कर दिया। कैंडिडेट्स इंटरव्यू निरस्त होने से नाराज हैं। पुलिस के सामने ही कैंडिडेट्स ने नारेबाजी की। वोटिंग शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू राजधानी के प्रतिष्ठित भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव के लिए वोटिंग शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है। शुरुआत डेढ़ घंटे में 150 से ज्यादा लोग वोट डाल चुके हैं। शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।