Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jan-2022

मध्यप्रदेश में आरक्षक भर्ती परीक्षा से पहले आई खुशखबरी पीईबी की शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में होने वाली आरक्षक भर्ती परीक्षा से पहले पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। गृह विभाग ने परीक्षा से पहले यह बढ़ोतरी की है। पहले चार हजार पदों पर भर्ती होने वाली थी, जो अब छह हजार पदों पर होने जा रही है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 1320 केस मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1320 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, शुक्रवार शाम सीहोर में कोरोना से 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उसकी कोरोना रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा, कोरोना को बढ़ते संक्रमण की वजह से पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं। अब बिना मास्क पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। भोपाल में भोजपाल और विज्ञान मेला रद्द कर दिया गया है। इंदौर में शुक्रवार को तीन फ्लाइट निरस्त कर दी गईं। जावेद हबीब के थूकने पर MP में बवाल उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरपुर में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा महिला के सिर पर थूकने पर मध्यप्रदेश में भी बवाल हो गया है। मामले में इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने चेतावनी दी है। विजयवर्गीय ने वीडियो जारी कर कहा है कि इंदौर में स्थित हबीब के सभी सैलून 48 घंटे में बंद किए जाएं। कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मप्र में ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार रात ढाई बजे शुरू हुई बारिश सुबह 11 बजे तक होती रही है। साढ़े नौ घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई है। भोपाल में 48 घंटे तक कभी तेज तो कभी रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इसके अलावा इंदौर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है।रायसेन, सीहोर, विदिशा और सागर में ओले भी गिर सकते हैं। टीका लगवाते ही छात्रा का स्वास्थ्य बिगड़ा भिंड के जवासा गांव में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं को टीकाकरण कराए जाने के दौरान एक छात्रा का स्वास्थ्य बिगड़ गया। छात्रा को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परंतु, स्वास्थ्य में सुधार न होने पर चिकित्सकों आगे के उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया है। डीएलएड के एग्जाम फॉर्म 10 जनवरी तक भरे जाएंगे माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर के सेकंड अवसर के लिए छात्र 10 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। पीआरओ मुकेश मालवीय ने बताया कि इसमें वही स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं, जिनका रिजल्ट 15 दिसंबर के बाद आया है। उनके एग्जाम 15 जनवरी से शुरू होंगे।