भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए मौन धरना पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े किए हैं । कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है और अभी भारतीय जनता पार्टी में कुर्सी बचाने को लेकर लड़ाई चल रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 11 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा देश और प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जिसमें राज्यपाल को ज्ञापन , मौन धरना , और हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रम सम्मिलित हैं । मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने नया आदेश जारी किया है । गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में अब बिना मास्क के पेट्रोल-डीजल से नहीं दिया जाएगा । इसके अलावा बात नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माने की राशि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है । मध्यप्रदेश में अचानक मौसम के बदलने से किसानों के सिर पर चिंता की लकीरें खिंच गई है । प्रदेश के अनेक जिलों में देर रात से हो रही बारिश से फसलों को खासा नुकसान हुआ है । फसलों के सर्वे के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश जारी कर दिए हैं । मध्यप्रदेश में बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है उनके फसलों के सर्वे और मुआवजा को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार से मांग की है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर किसानों की फसलों का सर्वे होना चाहिए और 3 दिन के अंदर सर्वे की रिपोर्ट आनी चाहिए और 3 दिनों के अंदर ही किसानों को मुआवजा मिल जाना चाहिए । लेकिन अभी तक प्रदेश में किसानों को पिछले 2 सालों की बीमा राशि नहीं मिली है और बोनस नहीं मिला है तो मुआवजा कैसे मिलेगा । बेमौसम की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभग ने आने वाले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में 2 से 3 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं और कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है । उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन को मध्यप्रदेश में भी चलाया जाएगा । मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में 14 जनवरी से लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपेन शुरू किया जाएगा । गौरतलब है कि यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी द्वारा लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपेन चलाया जा रहा है । युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता की । जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मप्र के युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं... और शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्तीयां नहीं निकाली जा रही है । ... जिसके चलते युवा पियून ओर ड्रायवर बनने लाइन में लग रहे हैं ... और इतना ही नहीं फीस जमा करने के बाद भी परीक्षाएं निरस्त हो रही है...।।।