राज्य
भिंड जिले में बघेल समाज के द्वारा छात्रावास के लिए लंबे समय से मांग होती चली आ रही थी,जिसे भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह उर्फ संजू ने 26 लाख की लागत से बनने वाले बघेल छात्रावास का भूमिपूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संजीव सिंह विधायक भिंड, अध्यक्षता सुनील बघेल बसपा प्रदेश प्रभारी, संजीव सिंह पूर्व अटेर विधानसभा प्रत्याशी सहित बघेल समाज के लोगों ने भाग लिया। विधायक संजीव सिंह से लोगों ने अहिल्याबाई होलकर के नाम से प्रवेश द्वार और उनकी प्रतिमा उचित स्थान पर लगाने की मांग की थी , लोगों की मांगों को पूर्ण कराने का विधायक ने आश्वासन दिया है। बघेल समाज ने छात्रावास का भूमिपूजन करने पर विधायक का आभार व्यक्त किया और फूल मालाओं से स्वागत किया।