Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jan-2022

1 बालाघाट में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 9 2 आग से बचाव के लिए महफूज नहीं है प्राइवेट अस्पताल 3 6 साल बाद भी नही चली बालाघाट-जबलपुर ट्रेक पर ट्रेन 1 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के समाप्त होने के बाद अब तीसरी लहर की आहट सुनाई दे दी है, यहां तक की प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है इसके साथ-साथ बालाघाट में भी कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा होते जा रहा है जिसका आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है। अब तक बालाघाट में कोरोना मरीजों की संख्या जहां 5 थी वहां अब 9 हो चुकी है जिसमें 1 मरीज वार्ड नंबर 16 और एक मरीज वार्ड नंबर 26 बालाघाट का है वहीं 2 मरीज लालबर्रा के है। 2 शहर में कदम-कदम पर अस्पताल एवं निजी क्लिनिक खुले हुए हैं। जहाँ लोगों की जान बचाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन मरीजों के जान की उन्हें कितनी परवाह है इसका अंदाजा वहां अग्निशमन सुरक्षा के इंतजामों से ही लगाया जा सकता है। अधिकांश अस्पतालों एवं निजी क्लीनिकों में आग से बचाव के इंतजाम नदारद हैं। गिनती के फायर एक्सटिंग्यूसर लगाकर खाना पूर्ति की गई है। ऐसे में भोपाल में एक शासकीय अस्पताल की तरह खुदा न खास्ते यहां कभी आग लग जाए तो बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।ॉ 3 जबलपुर - बालाघाट के बीच नेरोगेज अमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद इस ट्रेक पर पैसेंजर ट्रेन का इंतजार खत्म नही हुआ है। रेल्वे बोर्ड दो साल बाद भी इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन नही चला पाया है। तकनीकी परीक्षण के बाद इस रूट से अन्य राज्यों के बीच ट्रेन की सेवा शुरू हो गई है। लेकिन बालाघाट से जबलपुर के बीच चलने वाली पेसेंजर ट्रेन के सफर की शुरूआत नही हो पाई है। 6 वर्ष पहले ब्राडग्रेज निर्माण के लिए जनवरी 2016मे ट्रेनों को संचालन बंद कर दिया गया। इसके बाद नेरोगेज की पटरी उखाडने का काम शुरू कर दिया गया। मार्च 2017मे ट्रेक पूरा कर ट्रेन शुरू की जानी थी लेकिन विभाग और ठेकेारो के विलंब के कारण वर्ष 2020मे काम पूरा हो पाया। लेकिन अभी तक इस ट्रेक पर ट्रेन शुरू नही हो पाई है। 4 जिला शिक्षा अधिकारी ए के उपाध्याय जिला बालाघाट के आदेश अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलेझरी के स्काउट एवं गाइड राज्य स्तरीय कैम्प राज्य प्रशिक्षण केंद्र गांधीनगर भोपाल मैं सम्मिलित होकर स्काउट की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर बालाघाट जिले का प्रतिनिधित्व किया राज्य स्तरीय पेट्रो लीडर कैंपोरी में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे स्मार्टनेस एंड गुड ऑर्डर पायनियरिंग बिना बर्तन के भोजन बनाना शिविर कला निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता लोकगीत एवं लोक नृत्य टोली कॉर्नर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 13 शील्ड बालाघाट जिले के नाम कर कैंपोरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया 5 नूतन वर्ष के अवसर पर ग्राम पंचायत भटेरा से ग्रामीणों ने साईं बाबा को चुनरी चढ़ाने गुरूवार को शोभायात्रा निकाली ...शोभायात्रा भटेरा से प्रारंभ होकर रानी अवंतीबाई चौक, कालीपुतली चौक से मेन रोड गुजरी बाजार होते हुए महावीर चौक से शिव साईं मंदिर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर साईं बाबा को चुनरी भेंट की गई। उसके बाद शोभायात्रा वापस भटेरा ग्राम पहुंच संपन्न हुई। जहां ग्रामीणों द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। 6 6 जनवरी गुरुवार को महावीर इंटरनेशनल लामता द्वारा निरू शुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन प्राण् स्वा केंद्र चरेगाव में आयोजित किया गया. शिविर में स्थानीय ग्रामवासी एवं टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे यह सभी प्रतिमाह 6 तारीख को चरेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जाएगा..आज इस शिविर में 52 मरीजों का पंजीयन हुआ..जिसमे 36 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए.. पर कुछ मरीज बीपी, शुगर के कारण अनफिट किए हुआ..इस कारण 12 मरीजों को ऑपरेशन के लिए जबलपुर भेजा गया... 7 जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में उत्कृष्ट स्कूल में 4 दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज खेल ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ किया गया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व शहर में आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी टीम के खिलाडियों का मार्च पास्ट निकाला गया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश की 45 टीमों के करीब 600 महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे है। जिसमें नेशनल खिलाड़ी भी विभिन्न जिलों की टीमों से खेलकर अपनी कला कौशल दिखाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच भोपाल व खंडवा के बीच खेला गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, म.प्र. कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक, सहित अन्य मौजूद रहे। 8 मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये नवीन निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा नेजिले में विवाह, मेले आदि के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है। जिले में सभी प्रकार के मेले प्रतिबंधित रहेगे। विवाह आयोजन में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 250लोगों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी। विवाह आयोजन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग, सेनेटाईजर के उपयोग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार अंतिम संस्कार, उठावना में अधिकतम 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति रहेगी और इसमें भी मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। 9 लालबर्रा बैल बाजार पहुँचे वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन ने किसानों से लगातार मिल रही शिकायत पर बैल बाजार में हो रही अवैध वसूली को संज्ञान में लेकर औचक निरीक्षण किया तो पाया कि बैल बाजार के पूर्व संध्या में ली गई प्रेस वार्ता से सचेत होकर ठेकेदार द्वारा गुरुवार को बैल बाजार में 50 रुपए जो़ड़ी के हिसाब से चिट्ठी काटी गई है जिसके बाद क्षेत्र में यह चर्चा आम हो गई थी वैनगंगा मजदूर यूनियन के हस्तक्षेप के बाद बैल बाजार ठेकेदारों से किसान लुटने से बच गया और क्षेत्रीय किसानों ने वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल विशाल और समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया द्