मास्क नहीं पहनने वालों को होगी जेल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क नहीं लगाने वालों को खुली जेल में डालने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा- मास्क नहीं लगाने वालों के लिए खुली जेल बनाने का प्रस्ताव है। लोग बिना मास्क कोरोना बम बनकर न घूमें। लॉकडाउन और बाजार बंद करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। इस तरह की अफवाहों से दूर रहें। बुली बाई एप मामले में सीहोर से छात्र गिरफ्तार बुली बाई एप मामले के तार अब सीहोर से भी जुड़ गए हैं। दिल्ली पुलिस ने जिस 20 साल के लड़के को मामले में गिरफ्तार किया है। वह सीहोर के एक निजी यूनिवर्सिटी का छात्र है। मामला सामने आने के बाद उसे कॉलेज से रेस्टिकेट कर दिया गया है। अगले 24 घंटे में कभी भी हो सकती है बारिश प्रदेश में ग्वालियर समेत अधिकतर जिलों में बारिश हुई है। गुना और दतिया में सुबह के समय बारिश के साथ ओले गिरे हैं। ग्वालियर में दो घंटे तक बारिश हुई। भोपाल-इंदौर में बादल छाए हुए हैं। सर्द हवाएं चल रही है। यहां 24 घंटे में कभी भी बारिश हो सकती है। नहीं टलेंगे पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम मध्यप्रदेश में करीब तीन साल बाद 8 जनवरी से शुरू होने जा रहे पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम तय समय पर होगा। पीईबी इसे कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित करेगा। अधिकारियों के अनुसार अभी तक इसे रद्द किए जाने का प्रश्न ही नहीं है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 13 शहरों में एग्जाम होगा। इसमें कुल 12 लाख 72 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रदेश में 4000 पदों के लिए हो रही है। दमोह में होटल और शराब कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड दमोह शहर के होटल, शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने एक साथ रेड शुरू की है। सुबह 5 बजे दर्जनों वाहनों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी शहर के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचे और घेराबंदी कर ली। स्थानीय पुलिस बल को भी इसकी खबर तक नहीं थी।