Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jan-2022

सावधान MP ! कोरोना का हुआ महाविस्फोट मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 1033 केस मिले हैं। कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में कोरोना के 512 केस आए हैं। साढ़े सात महीने पहले 27 मई को 527 मरीज मिले थे। वही राजधानी भोपाल में 192 केस मिले हैं। सरकार ने अलर्ट जारी किया है। 7 जिलों के रेत ठेके निरस्त राज्य सरकार ने 7 जिलों के रेत ठेके निरस्त कर दिए हैं। इन ठेका कंपनियों की सिक्योरिटी मनी भी जब्त कर ली गई है। खनिज विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि इन खदानों से निकाली गई रेत का ठेकेदारों द्वारा किए गए स्टॉक की जांच कलेक्टर करेंगे। स्ट्रीट डॉग को पीट कर मार डाला ग्वालियर में युवक ने डंडे से बेरहमी से एक स्ट्रीट डॉग को पीट कर मार डाला। स्ट्रीट डॉग उसकी फीमेल डॉग के पास आता था। पहले डंडे से उसके पेट और जबड़े पर कई बार हमला किया फिर उसके मुंह पर पत्थर भी पटक दिया। इससे डॉग की जान चली गई। कलेक्टर-एसीपी ने लगाया ऑन स्पॉट जुर्माना राजधानी भोपाल में को बुधवार रात कलेक्टर अविनाश लवानिया और एसीपी सचिन अतुलकर न्यू मार्केट पहुंचे तो उन्हें बिना मास्क घूमने कई लोग दिखाई दिए। इसके चलते कलेक्टर-एसीपी ने ऑन स्पॉट ही जुर्माना किया। बदमाशों ने लूटी पुलिस की रायफल इंदौर में बदमाशों ने पुलिस से रायफल लूट ली। घटना बुधवार देर रात बड़गोदा थाना इलाके की है। आर्मी एकेडमी के पास बदमाशों ने पुलिस जवानों के साथ हाथापाई की। पथराव किया। एक जवान के घायल होने की खबर है। पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया है। शराब व्यवसायी के ठिकानों पर इनकम टैक्स दमोह के होटल, शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने एक साथ रेड शुरू की है। दर्जनों वाहनों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी शहर के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचे और घेराबंदी कर ली। स्थानीय पुलिस बल को भी इसकी खबर तक नहीं थी।