Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jan-2022

इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 125 पैसेंजर संक्रमित अमृतसर में गुरुवार को पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फ्लाइट में कुल 191 पैसेंजर सवार थे। फ्लाइट इटली से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आई थी। सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारैंटाइन किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। राष्ट्रपति कोविंद से मिले पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। PM मोदी ने राष्ट्रपति को पंजाब दौरे पर उनकी सुरक्षा में हुई गड़बड़ियों की पूरी जानकारी दी। राष्ट्रपति कोविंद ने PM की सुरक्षा में चूक पर चिंता जाहिर की है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने PM की सुरक्षा चूक को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। छत्तीसगढ़ में अब शराब ONLINE कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में अब शराब ऑनलाइन बेची जा रही है। छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के मंत्री कवासी लखमा के निर्देश के बाद अब सभी जिला स्तर के अफसरों को अपने-अपने शहरों में ऑनलाइन शराब की बिक्री करने को कहा गया है। हालांकि, ऑफलाइन यानी की शराब दुकान के काउंटर से भी शराब की बिक्री जारी रहेगी। PM की सुरक्षा में चूक पर पंजाब सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाई PM मोदी के फिरोजपुर दौरे पर सुरक्षा में चूक की जांच के लिए पंजाब सरकार ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे। कमेटी 3 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौपेंगी। बुली बाई ऐप मामले में नया मोड़ आया बुली बाई ऐप मामले में गुरुवार को नया मोड़ आया है। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर दावा किया कि वह इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड है। इस बीच गुरुवार को ऐप मामले में दिल्ली पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार शख्स की पहचान नीरज बिश्नोई (20) के तौर पर हुई है। गुजरात के सूरत में केमिकल टैंकर में रिसाव से 6 लोगों की मौत गुजरात के सूरत में जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें नजदीक की एक प्रिटिंग मिल के श्रमिक और मजदूर शामिल हैं। 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा आज तड़के सचिन इलाके में हुआ। पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर CM की दो टूक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि पीएम पर कोई हमला नहीं हुआ है। उनकी सुरक्षा में कोई चूक भी नहीं हुई, इसलिए किसी अफसर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर मैं लाठी-गोली नहीं चला सकता। तीसरी लहर से शेयर बाजार भी सहमा शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 800 पॉइंट्स गिर कर 59,414 पर पहुंच गया है। HDFC लिमिटेड के शेयर में 3% की गिरावट है। निवेशकों को आज 60 सेकेंड में 2.7 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।