भोपाल एक्सप्रेस 1.पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं है यह तो राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है । इतना ही नहीं उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार , गांधी परिवार नफरत से इतना बड़ा है कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा से खेल जाए । 2.मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेने के बाद कई पाबंदियां दोबारा लगा दी है । जिसमें शादी विवाह समारोह में अधिकतम ढाई सौ लोग , अंतिम संस्कार में 50 लोग , स्कूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे , नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा । 3.कांग्रेस के युवा नेता सैयद सउद हसन ने बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । ये कार्यक्रम कड़ाके की सर्दी को देखते हुए आयोजित किया गया था । जिसमें वार्ड 41 के गरीब लोगों को पुल बोगदा स्थित हिंदुस्तान शादी हॉल के पास कंबल वितरण किए गए । इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शिरकत की । 4.पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा बेरोजगारी सबसे उच्चतम स्तर पर है । इसके साथ ही प्रदेश में किसानों पर कई गुना कर्ज बढ़ता जा रहा है । और मध्य प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति कर्जदार है । इन सभी मुद्दों पर जीतू पटवारी ने सरकार से स्वेत पत्र लाने की मांग की है । 5.मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के गुना ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश होने के आसार हैं इसके साथ ही आगर मालवा नीमच में भी मौसम बिगड़ सकता है ।