PM मोदी की सुरक्षा में चूक, रैली रद्द पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में ‘‘गंभीर चूक’’ करार दिया है. कालीचरण महाराज की बढ़ीं मुश्किलें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे कालीचरण की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब महाराष्ट्र पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार को रवाना हो गई है। वहां के खड़क थाने की टीम करीब 5 दिन से रायपुर में ही डेरा जमाए हुए थी। RSS से जुड़े विभिन्न संगठनों की बैठक तेलंगाना में आज से शुरू राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े विभिन्न संगठनों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज से तेलंगाना के भाग्यनगर में शुरू हुई। यह साल में एक बार आयोजित होने वाली बैठक है। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले सहित सभी पांच सह-सरकार्यवाह और संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं। बुली बाई ऐप मामले में एक और आरोपी हिरासत में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने बुली बाई ऐप मामले में एक और आरोपी को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्टूडेंट है जिसका नाम मयंक कुमार है। इससे पहले मंगलवार को 21 साल के विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलवामा में जैश के 3 आतंकी मारे गए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे, जिनमें एक पाकिस्तानी भी था। इनके पास से 2 M-4 कार्बाइन, 1 AK सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। झारखंड में भीषण सड़क हादसा झारखंड के पाकुड़ में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में बस सवार 16 लोगों की मौत हो गई। साहिबगंज के बरहरवा से दुमका जा रही बस, लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई। बस में कुल 55 से ज्यादा लोग सवार थे। इसमें करीब 31 लोग घायल हुए हैं। देश में मंगलवार को 58,000 केस मिले देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को 37,379 संक्रमित मिले थे। इस तरह पिछले दिन की तुलना में संक्रमण में 55% की बढ़ोतरी देखी गई है। देश में 26 दिसंबर को करीब 6,531 मामले दर्ज हुए थे। यानी, 10 दिन में नए मामलों में 790% की बढ़ोतरी हुई है। कर्नाटक के सरकारी स्कूल में हिजाब का विरोध कर्नाटक के कोपा में एक सरकारी स्कूल में छात्रों ने भगवा पहनकर हिजाब का विरोध किया है। पहले ही स्कूल ने छात्रों को भगवा पहनकर आने की मंजूरी दी थी और मुस्लिम छात्राओं से कहा था कि वे हिजाब पहनकर न आएं।इसके बाद स्कूल ने अपने आदेश में कहा कि 10 जनवरी तक स्टूडेंट अपनी इच्छा अनुसार पोशाक पहन सकते हैं। इसके विरोध स्वरूप छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनना शुरू कर दिया है। सेंसेक्स 367 पॉइंट्स बढ़कर 60223 पर बंद भारतीय शेयर बाजार 60 हजार के पार पहुंच गया है। आज लगातार चौथे दिन बढ़त रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 367 पॉइंट्स बढ़कर 60,223 पर जबकि निफ्टी 120 अंक बढ़त के साथ 17,925 पर बंद हुआ।