Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jan-2022

MP में बारिश के साथ गिरेंगे ओले मध्यप्रदेश में बारिश शुरू होने जा रही है। अगले चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात सक्रिय होने की संभावना है। इससे सटे एमपी के जिलों नीमच और श्योपुर के रास्ते बादल प्रदेश में आएंगे। इससे 10 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान भोपाल और इंदौर में गरज-बरस के साथ बारिश होगी। विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह पर किया केस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर जिला कोर्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद सिंह के खिलाफ केस फाइल किया है। ओबीसी आरक्षण को लेकर विवेक तन्खा पर तीनों जनप्रतिनिधियों ने टिप्पणी की थी। इस पर विवेक तन्खा ने माफी मांगने के लिए 3 दिन की मोहलत दी थी। विवेक तन्खा की तरफ से पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने केस फाइल किया है। जिला कोर्ट में जल्द इस मामले में सुनवाई होगी। एक दिन में 308 केस मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 308 केस मिले हैं। इंदौर फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ। यहां 137 केस आए हैं। गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इंदौर में मिले केस में आधे ओमिक्रॉन और आधे डेल्टा वैरिएंट के हैं। घातक डेल्टा वैरिएंट ही प्रदेश में दूसरी लहर लाया था। हजारों लोग मारे गए थे। बुधवार से बिना मास्क मिले तो 200 रुपए जुर्माना राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मद्देनजर बुधवार से सख्ती की जाएगी। इसके लिए मास्क को लेकर अभियान चलाया जाएगा। बिना मास्क दिखे तो 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए टीमें लगातार तैनात जाएंगी। फिलहाल, नाइट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव नहीं होगा। वीकेंड कर्फ्यू के बारे में निर्णय नहीं लिया गया है। राजधानी में लग रहे मेलों का परीक्षण कराया जाएगा। MP में 12500 शादियों में कोरोना बाधक मध्यप्रदेश में कोरोना केस बढ़ने का बड़ा साइड इफेक्ट शादियों के लिए गार्डन, कैटरर्स, बैंड, घोड़ी आदि की बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। प्रशासन कहीं पाबंदी न लगा दे, इसलिए न तो मैरिज गार्डन की बुकिंग हो रही है और न ही लोग कार्ड छपवा रहे हैं। उन्हें गाइडलाइन का इंतजार है, ताकि तस्वीर साफ हो सके। अभी शादी में मेहमानों की लिमिट नहीं है। सिर्फ रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है। विजयवर्गीय ने किया कालीचरण महाराज का बचाव गांधी को गाली देने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगे और वहां पीठ थपथपाने के लिए राहुल गांधी ​गए। जब भारत के खिलाफ कोई टिप्पणी करे तो आप पीठ थपथपाओगे और कोई व्यक्ति अपने दिल के ​जज्बात कहे तो उनके लिए बोलने का अधिकार सुरक्षित नहीं है।