Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jan-2022

1 मंगलवार को सिहोरा में शिव मंदिर बाबा टाल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने 4.84 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। बदमाशों ने एक व्यापारी के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चलती बाइक पर पीड़ित के बैग पर चाकू से वार किया। बैग गिरते ही हवाई फायर करते हुए लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। चारों तरफ नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश जारी है। 2 भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जहां न तो किसी की सिफारिश चलती है और न ही लॉबिंग काम आती है,ये कहना है जबलपुर के प्रभारी और मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का, जबलपुर दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने शिवराज सरकार के मंत्रियों के बार बार दिल्ली जाने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि मैं दिल्लीवादी नहीं हूं,जो मंत्री बार बार दिल्ली की दौंड लगाते है,उन्हें दिल्ली न जाकर जनता के बीच जाना चाहिए, और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करना चाहिए, 3 जबलपुर में बिजली की हाईटेंशन लाईन की चपेट में दो बहने आ गई इस घटना में एक बहन की मौत हो गयी है जबकि दूसरी बहन घायल हुयी है जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के ऊपर से बिजली की हाई टेंशन लाईन जाने से की वजह से ये घटना हुयी , पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। 4 जबलपुर के सदर गोमाता चैक पर स्थित संजीवनी सुपर स्पेशलिटी सेंटर में रोगियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। डॉ अजय वाधवानी ने बताया कि हॉस्पिटल एवम मानव अधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा एक हफ्ते का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा केंसर और हड्डी रोग जैसी बीमारियों की न सिर्फ जांच की जा रही है बल्कि उपचार भी किया जा रहा है। 5 जबलपुर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है जहाँ जिला प्रशाशन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण 180 शासकिये स्कुलो में कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए है वही 80 निजी स्कूलों में भी केंद्र खोले गए है,जिसको लेकर आज कैलावस के ग्रामीण स्कूल छेदीलाल शासकिये स्कूल में कोरोना टीकाकरण की शुरुवात हुई जहा 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चो को केंद्र में टीका लगाया जा रहा है,वही प्रथम दिन 200 बच्चो को टीका लगाया जाना है, जहा कोरोना से बचाव कें लिय लगाए जा रहे टीकाकरण को लेकर बालक बालिकाओं में उत्साह देखा गया,वही बच्चो को टीका लगाए जाने को लेकर अभिवावकों का अनुमति पत्र अनिवार्य किया गया है अनुमति पत्र को लेकर बच्चो को स्कूल में आना अनिवार्य है, 6 कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब ये लगने लगा कि जो तीसरी लहर कोरोना की होगी वह बच्चो में ज्यादा असर करेगी लिहाजा इसको देखते हुए जबलपुर स्मार्ट सिटी ने बच्चो के लिए एक खास वेक्सीनेशन सेंटर बनवाया था जिसको देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी तारीफ की थी,आज उसी वैक्सीन सेंटर का प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने उद्घाटन किया है,इस दौरान सांसद राकेश सिंह भी उपास्थित रहे....... 7 नगर निगम द्वारा सडको पर विचरने वाले आवारा पशुओं को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जहा नगर निगम की हाका गैंग के द्वारा आज आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए रांझी, सतपुला,बिलहरी व विभिन्न क्षेत्रों से आवारा पशुओं को पकड़ते हुए हाका वाहन में रखा गया वही नगर निगम हाका गैंग कर्मचारी ने कहा कि नगर निगम के आदेशानुसार आवारा पशुओं को पकडकर गौशाला शिफ्ट किया जा रहा है