MP में CM शिवराज की चेतावनी मध्य प्रदेश में तीसरी लहर के दस्तक के साथ ही कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। एक दिन में 224 नए केस मिले हैं। अकेले इंदौर में 24 घंटे में 110 संक्रमित मिले। 206 दिन बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन अंकों में आया है। इससे पहले 10 जून 2021 को 117 मरीज मिले थे। हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं CM शिवराज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेताते हुए कहा हैं कि कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार को जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक में उन्होंने कहा- कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं। हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। कोरोना की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में केस बढ़ने का ट्रेंड दिख रहा है। इससे निपटने की तैयारी रखें। मंत्रालय में सीएम शिवराज की मैराथन बैठकें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक मंत्रालय में मैराथन बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री नए साल 2022 में मंत्रियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर चुके हैं। बैठकों में सभी मंत्री और विभागों के प्रमुख अफसर मौजूद रहेंगे। बैठक में 2022-23 के राज्य बजट के लिहाज से बैठकों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें खेती में लागत कम करने कस्टम प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित करने, प्रशासनिक कसावट और राेजगार पर फोकस रहेगा। कांग्रेस नेता अशोक चौबे की गला रेत कर हत्या सागर के बांदरी थाना के सागोनी गांव में 62 वर्षीय पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता अशोक चौबे की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन करीब 7 हजार सेंटर पर 12 लाख डोज लगाने का टारगेट है।