MP में तीसरी लहर की घोषणा नए साल के दिन एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने नए साल पर वीडियो संदेश जारी कर कहा कि तीसरी लहर का मुकाबला जन सहयोग से करना है। आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सभी को सजग और सतर्क रहना है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 124 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 10 केस ओमिक्रॉन के हैं। गुना में टेकरी पहुंचे हजारों लोग गुना में नए साल का जश्न मनाने में नागरिक कोरोना को भूल गए। शहर के हनुमान टेकरी पर हजारों लोग दर्शन करने पहुंचे। दोपहर में करीब 4 किमी लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ वाहन फंस गए। दो घंटे तक वाहन सड़क पर रेंगते रहे। इनमें अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना तो दूर की बात है। MP में साल का पहला संडे रहेगा चिल्ड मध्यप्रदेश में न्यू ईयर का पहला संडे चिल्ड रहेगा। ठंड और कोहरे की वजह से ठिठुरन रहेगी। ग्वालियर-जबलपुर समेत कई शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने की संभावना है। प्रदेश के बड़े पर्यटन स्थल पचमढ़ी, मांडू, खजुराहो और ओरछा में ठंड कंपकंपाएगी। राजधानी के आसपास सांची और भीमबैठका में भी ठंड का असर रहेगा। ऐसे में यदि लोग घूमने जाएं, तो ठंड से बचने के उपाय भी करें। सारा अली को घुमाकर फंसे विक्की कौशल एक्टर विक्की कौशल इंदौर में सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर फंस गए हैं। विक्की ने सारा को जिस बाइक पर घुमाया, वो नंबर एक एक्टिवा का निकला। सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें वायरल होने के बाद इस नंबर के असल मालिक ने पुलिस में शिकायत कर दी है। आधे MP में फैल गया कोरोना मध्यप्रदेश में कोरोना के एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया है। 24 घंटे में 15 जिलों में 124 मरीज मिले हैं। आधे मरीज पड़ोसी राज्यों से सटे शहरों से हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से लगे जिले खरगोन, खंडवा, बैतूल और छिंदवाड़ा है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 8,067 पॉजिटिव मिले हैं। 8 लोगों की मौत हुई है।