क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस DGGI ने टैक्स चोरी को लेकर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज सर्विस प्रोवाइडरर्स पर बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DGGI ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX समेत देशभर के प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज सर्विस प्रोवाइडरर्स के दफ्तरों पर छापेमारी की। DGGI को इस दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का पता चला है। सूत्रों का मानना है कि टैक्स की ये कथित चोरी करीब 70 करोड़ रुपए तक की हो सकती है हरियाणा में धंसा पहाड़, 20-25 लोग दबे हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम एरिया में शनिवार सुबह 8:30 बजे अरावली की पहाड़ियों में खनन के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरक गया। इसमें 20 से 25 लोग पत्थरों के नीचे दब गए। शाम साढ़े 3 बजे तक 3 मजदूरों के शव निकाल लिए गए। नए साल पर राजस्थान में ओमिक्रॉन विस्फोट राजस्थान में नए साल के पहले दिन ही ओमिक्रॉन का बड़ा विस्फोट हुआ है। एक साथ 52 नए केस मिले हैं। इनमें 38 जयपुर से हैं। नए संक्रमितों में 9 विदेश यात्रा से लौटे हैं। इसी के साथ प्रदेश में ओमिक्रॉन से अब तक 121 पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 61 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 की मौत नए साल पर जम्मू-कश्मीर में कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। इसी दौरान देर रात करीब 2:45 बजे भगदड़ मच गई। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। PM किसान निधि की 10वीं किस्त जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 20,946 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। चेन्नई में भारी बारिश तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश हुई है। बारिश के चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। कई इलाकों में तो घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है।