नए साल में रहे सावधान! MP में फिर विस्फोटक हुआ कोरोना, इंदौर बना हॉटस्पॉट मध्य प्रदेश में कोरोना फिर बेकाबू हो रहा है । प्रदेश में 1 दिन में 124 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। शुक्रवार को इंदौर में 62 नए मरीज सामने आए। वही भोपाल में 27 केस मिले हैं। दिलीप बिल्डकॉन के घर-दफ्तरों पर CBI की रेड भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन के ऑफिस और घर पर दिल्ली से आई CBI की टीम ने गुरुवार रात करीब 9 बजे एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि साउथ से उनके एक पार्टनर (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) को 20 लाख की रिश्वत देते हुए हिरासत में लिया गया है। छापे की सूचना के बाद कंपनी के शेयर करीब 6.5% तक गिर गए हैं। उपभोक्ताओं को लगेगा जाेरदार झटका प्रदेश में बिजली कंपनियां वित्तीय वर्ष 2022-23 में उपभोक्ताओं को जाेरदार झटका देने की तैयारी में है। बिजली कपंनियों की ओर से घरेलू बिजली में लगभग 10 प्रतिशत तो खेती-किसानी के लिए दी जाने वाली बिजली की दरों में साढ़े 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी करने की याचिका लगाई है। मप्र के कपड़ा व्यापारियों में खुशी का माहौल कपड़ा उद्योग पर GST की दर 12 फीसदी करने के निर्णय स्थगित करने पर इंदौर सहित प्रदेश के कपड़ा व्यापारियों में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को कपड़ा व्यापारियों ने इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी का स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और सरकार का आभार माना। पचमढ़ी में नए साल का जश्न गर्मजोशी के साथ मध्यप्रदेश का कश्मीर कहे जाने वाले पचमढ़ी में नए साल का जश्न गर्मजोशी के साथ मनाया गया । टूरिस्ट्स ने होटलों में फिल्मी गानों की धुनों पर जमकर डांस किया। इससे पहले साल के आखिरी दिन यानी 31st दिसंबर को प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में सन सेट देखने पहुंचे टूरिस्ट को मायूस लौटना पड़ा। यहां दिनभर कोहरा छाया रहा।