MP में थर्ड वेव का डर, 60 हजार बेड रिजर्व मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल हॉट स्पॉट बने हुए हैं। छोटे शहरों में भी कोरोना फैल रहा है। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। कोरोना से निपटने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसके चलते सरकार सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में बेड की व्यवस्था कर रही है। वहीं, हर हॉस्पिटल में एक महीने की दवा का इंतजाम किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 77 नए केस और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का 1 पॉजिटिव मिला है। बीते 10 दिन में 433 संक्रमित मिल चुके हैं। अभी प्रदेश के 22 जिलों में 407 एक्टिव केस हैं। MP में कोरोना का डरावना ट्रेंड ! मध्यप्रदेश के लिए कोरोना का नया ट्रेंड डराने वाला है। इस रफ्तार से केस बढ़े तो 10 दिन बाद रोजाना 400 से ज्यादा केस सामने आ सकते हैं। इस हफ्ते कोरोना के केस चार गुना रफ्तार से बढ़ गए हैं। आठ दिन पहले 19 केस आ रहे थे, अब 80 के करीब आ गए हैं। वह भी तब जब मध्यप्रदेश सरकार टेस्टिंग बढ़ाने को ही तैयार नहीं है। वह 60 हजार के आसपास ही टेस्ट करा रही है। अभी कम केस सामने आने की यह भी बड़ी वजह मानी जा रही है। भोपाल में मंगलवारा में बिल्डिंग में मिला नर कंकाल भोपाल के मंगलवारा इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में फंदे पर लटका कंकाल मिला है। यह बिल्डिंग पिछले दो साल से बंद है। शुक्रवार को जनरेटर चढ़ाने पहुंचे कर्मचारियों ने फंदे लटका कंकाल देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 31 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन राज्य सरकार ने 2021 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को 31 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दे दिया है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित 3 सीनियर अफसरों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) हो गए हैं। प्रदेश में बिजली महंगी, प्रति यूनिट 7 पैसे बढ़ाई मप्र में बिजली उपभोक्ताओं को नए साल महंगी बिजली का झटका मिला है। एक जनवरी से उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 7 पैसे अधिक भुगतान करना होगा। बिजली कंपनियों की याचिका पर मप्र विद्युत नियामक आयोग ने चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही के लिए फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) बढ़ाने का आदेश जारी किया है। शाजापुर के बेटे को आखिरी सलाम विशाखापट्टनम में सड़क हादसे में शहीद हुए शाजापुर के लाल मनोज वर्मा काे शुक्रवार को आखिरी विदाई दी गई। गृह ग्राम अरनिया कलां में राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ छोटे भाई मनीष ने उनको मुखाग्नि दी गई। नौसैनिक को अंतिम विदाई देने के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। बैंड बाजे के साथ निकली बंदर की अंतिम यात्रा मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में गुरुवार को बंदर की माैत के बाद मातम पसर गया। गांववालों ने बंदर की आंतिम यात्रा निकली, जिसमें आगे बैंड बाजे वाले चले, पीछे-पीछे महिलाएं भजन गाते हुए मुक्तिधाम तक पहुंचीं। यहां विधि-विधान से बंदर को अंतिम विदाई दी गई।