Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Dec-2021

धर्म संसद के बाद हुई साधु- संतों की अहम बैठक 1 धर्म संसद के बाद हरिद्वार भूपतवाला में आज शाम्भवी आश्रम में साधु-संतों की अहम बैठक हुई है. वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने बैठक में ये प्रस्ताव रखा कि कुरान, पैगंबर मोहम्मद साहब और जिहादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया. प्रस्ताव में मौलवियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई है. 2 कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के उचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है ...आज और कल प्रदेश के ढाई हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है तो वही गढ़वाल रीजन के अधिकांश स्थानों पर भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। 3 मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जरुरतमंद 66 लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। न्यू कैंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमन्दों को चेक वितरित किए। 4 उत्तराखंड पेयजल निगम के सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारी आमरण अनशन पर उतर आए हैं। इन तमाम कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि जल निगम और जल संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा जल निगम और जल संस्थान को राजकीय विभाग बनाने और प्रति माह नियमित कोषागार से वेतन दिलाने का शासनादेश जारी कराने का निर्देश सरकार शासनादेश के माध्यम से करें। 5 आम आदमी पार्टी ने डोईवाला तहसील के बाहर उत्तराखंड सरकार का पुतला फुक कर रात्रि कर्फ्यू का विरोध किया है। आम आदमी पार्टी नेता राजू मौर्या ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है, जहां इस समय बाहर से लोग घूमने आ रहे है। और कोरोना के बाद अब जैसे-तैसे लोगो के काम शुरू हुए है। यहां के लोगो ने लोन लेकर गाडियां खरीदी है। मगर सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है, जिससे उन लोगो पर अब संकट मंडराने लगा है। उन्होंने कहा कि दिन में तो बड़ी बड़ी रैलियां हो रही है। मगर रात्रि में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। शायद ये वायरस सिर्फ रात में बाहर घूमता है। उन्होंने सरकार से मांग करी, कि इस रात्रि कर्फ्यू को तुरंत समाप्त किया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।