Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Dec-2021

1 उत्तराखण्ड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की चुनाव आयोग ने समीक्षा की। प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने एक घंटे का समय बढ़ाया है।। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनाव तैयारियों को लेकर कई फैसलों की जानकारी दी। 2 पर्वतीय गांधी के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड राज्य निर्माण की अलख जगाने लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले स्व. इंद्रमणी बडोनी के जन्म दिवस पर घंटाघर में उनकी प्रतिमा पर उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया व लोक गीत गाये 3 आगामी 26 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून पहुंच रहे हैं। देहरादून में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है। लेकिन पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जिनमे चुनावी लिहाज से विशेष तौर पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी अध्यक्ष की इन बैठकों में उन कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा जो पिछले काफी समय से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। प्रत्याशियों की टिकट को लेकर भी रूपरेखा तय की जाएगी और आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में होने वाली रैली को लेकर भी चर्चा होगी। 4 रुड़की नगर निगम के पार्षद अब मेयर गौरव गोयल के खिलाफ एक दम खुलकर सामने आ गए है पार्षदों के साफ कहना है कि मेयर गौरव गोयल भृष्टाचारी और कमीशन खोर है इसी बात को लेकर मेयर ने एक स्लिप भी लिखी है जिसमे उन्होंने सपने 5 परसेंट कमीशन का जिक्र किया है जिसे अब रुड़की नगर निगम के पार्षदों ने मुद्दा बनाकर मीडिया के समक्ष पेश किया है पार्षदों के कहना है कि मेयर निगम के तमाम पार्षदों और अधिकारियों को गलत बताते है पर वह खुद ही गलत है पिछले दिनों उन्ही के यहाँ नोकरी करने वाले एक युवक की पत्नि ने भी उनपर शोषण के आरोप लगाए थे वही कमीशन के चक्कर मे मेयर कोई भी नए टेंडर नही कर रहे ना ही कोई बोर्ड की बैठक बुला रहे जिसकारण शहर का विकास कार्य ठप्प हो गया है और शहर के लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पर अब मेयर की यह मनमानी बर्दाश्त नही की जाएगी 5 लगातार अवैध खनन का कारोबार बढ़ता जा रहा है अवैध खनन पर प्रसाशन ओर वन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है लेकिन उसके बाद भी खनन माफिया अवैध खनन करने में जुटे है वही जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में टोल प्लाजा के पास वन विभाग द्वारा अवैध खनन में लिप्त एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया जिसमें रेता भरा हुआ था