1 काले हिरण के शिकारियों को 3 साल की सजा, चौरई कोर्ट ने सुनाया फैसला 2 वकील की हत्या के विरोध में अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग 3 भाजपा ने फूंका केरल के मुख्यमंत्री का पुतला, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जताया विरोध 4 ताल खमरा के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन , तालाब से पानी दिए जाने की लगाई गुहार 5 युवक ने की सीएम हेल्पलाइन में 21 बार शिकायत, फिर भी नहीं हुआ समस्या का समाधान 1 लाल और काले हिरण का शिकार करने के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को 3 साल की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2016 को वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने ग्राम डूंगरिया की तरफ से आ रही एक हरे रंग की जिप्सी को रोका था। जिसमें पुलिस को आरोपी नितिन सिंह राजपूत और ब्रजेश सलिल साहू के पास से राइफल और 7 जिंदा कारतूस मिले थे।इस राइफल में दूरबीन लगे होने के साथ ही 11 चले हुए कारतूस के खोके भी पुलिस ने बरामद किए थे। साथ ही वाहन में एक काला और लाल हिरण मृत मिले थे। जिनके बाद पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया था । इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चौरई पुष्पा तिलगाम के द्वारा आरोपी नितिन सिंह राजपूत और ब्रजेश सलिल साहू,अनिल मैथयू को तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है 2 कोयलांचल में दिनदहाड़े एक वकील की निर्मम हत्या के मामले में जिला अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को अपना विरोध दर्ज किया। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लाल पट्टी बांधकर कोर्ट में काम बंद कर दिया। जिसके बाद संघ के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश और कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रेषित कर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई। इसके साथ ही अधिवक्ता संघ के द्वारा जिले के समस्त न्यायालयों में सशस्त्र बल पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग प्रशासन से की गई।गौरतलब है कि 20 दिसंबर को परासिया के सिविल कोर्ट और तहसील कार्यालय से महज 300 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के केबिन में आरोपी दो सगे भाइयों ने वकील रितेश चोरिया की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को तत्काल घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा अधिवक्ता रितेश चोरिया के साथ हुई वारदात को लेकर रोष प्रकट किया गया है। इस मामले के चलते आज दिन भर कोर्ट बंद रहा। कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने काम नहीं किया। 3 भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा मंगलवार को केरल के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश मंत्री एडवोकेट रंजीत श्रीनिवासन की हत्या और केरल में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का पुतला स्थानीय फव्वारा चौक में दहन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 4 ग्राम तालखमरा के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके ग्राम में तालखमरा के तालाब में प्रतिवर्ष भूतों का मेला आयोजित किया जाता है।इस तालाब का कुछ अनावेदकों द्वारा निजी उपयोग किया जा रहा है। मेले में जो बाजार कर वसूली होती है उसका पैसा भी अनावेदकों द्वारा रखा जा रहा है।जबकि तालखमरा के तालाब में ग्रामीणों को पानी का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है।उन्होंने जिला प्रशासन से पशुधन के लिए पानी का उपयोग करने की मांग की है। 5 शहर के चार फाटक क्षेत्र में सेनेटरी हाउस चलाने वाले विवेक रघुवंशी 21 बार सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तक न उनके प्रकरण की जांच हुई और न ही 12 लाख का वह सामान मिला जो कुंडीपुरा पुलिस उनकी दुकान के सामने से आरोपियों सहित ले गई थी। खास बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की है। विवेक रघुवंशी का कहना है कि उनकी सेनेटरी हाउस नामक दुकान में आरोपियों द्वारा लूट की गई थी। मगर पुलिस ने जांच के नाम पर एग्रो एजेंसी फर्म के नाम से पुलिस ने प्रतिवेदन बनाया है। जबकि 12 लाख रुपये की लूट का माल अब तक उनके सुपर्दनामा नहीं किया गया है।जिसे लेकर आवेदक विवेक रघुवंशी एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काट रहा है। 6 उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में पदस्थ प्राध्यापिका अर्चना मैथयू का तबादला अन्यत्र कर दिया गया है। इसे लेकर पीजी कॉलेज के विद्यार्थी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौपते हुए प्राध्यापिका का स्थानांतरण रोके जाने की मांग की। विद्यार्थियों का कहना है कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में सिर्फ 3 प्राध्यापक ही कार्यरत है। जबकि संस्था में विद्यार्थियों की कुल संख्या 3 हजार 800 है। ऐसी स्थिति में उन्होंने प्राध्यापिका का तबादला रोके जाने की मांग उच्च शिक्षा विभाग से की है। 7 स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डीसीए क्रिकेट चौंपियनशिप में आज 2 मैच खेले गए।पहला मैच सीसीए क्लब छिन्दवाड़ा और नवचेतना क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।जबकि दूसरा मैच ग्रुप बी में समर्थ क्लब जूनियर छिन्दवाड़ा और यू टू फिटनेस क्लब छिन्दवाड़ा के मध्य खेला गया।मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जेपी सिंह, सचिव आशीष त्रिपाठी,असलम खान,बाबूलाल चौहान,अखिलेश बारापात्रे,अभिषेक वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 8 जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयुक्त नगरपालिक निगम हिमांशु सिंह और तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला को जिले के आवेदकों ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 69 आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई के दौरान म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने के लिए टोकन देने और आवेदकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। 9 शासकीय महाविद्यालय लोधिखेड़ा की कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण के लिए बोरगांव की सुरधेनु फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (सोनपापड़ी ) कम्पनी ले जाया गया। जहाँ विद्यार्थियों द्वारा सोनपापड़ी,बेसन के लड्डू, फल्लीदाना चिक्की,बनाने की जानकारी प्राप्त की। 10 सौंसर में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तहसील कार्यालय में प्रत्याशियों की समीक्षा की गई। जिसमें सभी प्रत्याशियों पंच,सरपंच जनपद के कारणों को प्रत्याशियों के समक्ष चेक करके उन्हें पात्र अपात्र बताया गया। सौसर तहसीलदार मनोज चौरसिया,जनपद पंचायत सीईओ के रघुनाथ, पंचायत समन्वयक घनश्याम डेहरिया एवं सौंसर थाना प्रभारी,सौंसर नायब तहसीलदार विशेष रूप से उपस्थित रहे। 11 सब-जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जुन्नारदेव के ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।जिला स्तर पर छिंदवाड़ा में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 12 जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत डूंगरिया नंबर 5 में मां काली मंदिर चौसठ योगिनी शक्तिपीठ धाम मंदिर में डॉक्टर सुशील मिश्रा के आध्यात्मिक गुरु के द्वारा भागवत कथा वाचन हो रहा है। जिसे सुनने बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंच रहे हैं