सतना में आठवीं कक्षा का छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करते-करते घायल हो गया। दरअसल, बच्चा मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था और मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। छात्र का एक हाथ और चेहरा ब्लास्ट के कारण लहूलुहान हो गया। परिजन घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर छात्र को मेडिकल कालेज जबलपुर रैफर किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, बुलानी पड़ी सेना मध्य प्रदेश के छतरपुर में 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 15 महीने की दिव्यांशी 10 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाली गई। नौगांव के दौनी गांव में रेस्क्यू साढ़े 9 घंटे चला। बोरवेल में दिव्यांशी 13 फीट नीचे फंसी थी। हादसा गुरुवार दोपहर 3 बजे हुआ। रात करीब 12रू47 बजे तक टीम बच्ची के पास पहुंच गई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।नौगांव छावनी में संदेश भिजवाकर आर्मी से भी मदद ली गई। सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई एमपी में पंचायत चुनाव में रोटेशन प्रक्रिया सहित अन्य प्रक्रिया का पालन न करने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। भोपाल के मनमोहन नायर और गाडरवाडा के संदीप पटेल सहित पांच अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा पक्ष रखेंगे। आज भी लगे रहेंगे बैंक पर ताले मध्यप्रदेश के सभी सरकारी बैंक की लगभग 7 हजार ब्रांचों में 17 दिसंबर को भी ताले लगे रहेंगे। करीब 40 हजार बैंककर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में कई ।ज्ड में रुपए खत्म हो सकते हैं। शनिवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन रविवार को छुट्टी होने से फिर बंद रहेंगे। चाकू से गोदकर युवक की हत्या जबलपुर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना गढ़ा थाना इलाके की है। गढ़ा पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात 1 बजे सूचना मिली थी कि पचमढ़ी मंदिर के पास किसी ने 28 वर्षीय सुमित गुप्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।