Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Dec-2021

ब्रांचों में 16 और 17 दिसंबर को ताले मध्यप्रदेश के सभी सरकारी बैंक की करीब 7 हजार ब्रांचों में 16 और 17 दिसंबर को ताले लगे रहेंगे। लगभग 40 हजार बैंककर्मियों के 2 दिन की हड़ताल पर जाने से यह हालात बनेंगे। भोपाल के करीब 5 हजार बैंककर्मी इस हड़ताल में हिस्सा लेंगे और बैंकों के निजीकरण को लेकर किए जा रहे प्रयासों का विरोध जताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण इंदौर में जनवरी में ट्रेचिंग ग्राउंड में वेस्ट मटेरियल से एशिया का सबसे बड़ा CNG प्लांट शुरू होना है। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है। फॉर्च्यूनर कार ने ACP हनुमानगंज को टक्कर राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात फॉर्च्यूनर कार ने ACP हनुमानगंज को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद तीन थानों की पुलिस उसके पीछे पड़ गई। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने सड़क पर एक के बाद एक चार से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की। इससे एक लड़की समेत चार से ज्यादा लोग घायल हो गए। शिवराज सरकार को बड़ा झटका सुप्रीम कोर्ट से शिवराज सरकार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने बुधवार को उस एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है, जिसमें नगर निगम के महापौर व नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण पर हाई कोर्ट के स्टे को चुनौती दी गई थी। काशी से लौटकर शिवराज ने बनाया प्लान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार शाम बनारस से लौटने के बाद अधिकारीयों की बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने पर चर्चा हुई। सीएम शिवराज ने अफसरों को निर्देश दिए कि हर जिले का ग्रामीण और शहरी मास्टर प्लान एक माह में तैयार करें। उन्होंने कहा कि शहरों का जन्मदिन भी मनाएं।