MP में कोरोना ब्लास्ट मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस मिले हैं। इससे पहले 23 नवंबर को 13 पॉजिटिव मरीज आए थे। दिसंबर में अब तक 14 दिन में 83 केस मिल चुके हैं। इनमें 12 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से 6 को ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है। MP को मिलेंगे 29 IAS-IPS अफसर मध्य प्रदेश को इस साल 29 IAS-IPS अफसर मिलेंगे । राज्य प्रशासनिक और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को प्रमोशन देकर ऑल इंडिया सर्विसेस में शामिल किया जाएगा। इसके लिए 20 दिसंबर को राज्य मंत्रालय में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक होगी। यह बैठक लोक संघ सेवा आयोग के चैयरमैन प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में होगी। रावत के साले के पोस्ट से हड़कंप देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का जिस दिन अंतिम संस्कार हो रहा था, उस दिन उनके ससुराल शहडोल में बुलडोजर चल रहा था। यह खुलासा मधुलिका के भाई यशवर्धन ने किया है। उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इसे लेकर ट्वीट भी किया है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। कलेक्टर की धमकी फांसी पर टांग दूंगा ग्वालियर में वैक्सीनेशन टारगेट के टेंशन में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह अपना आपा खो बैठे। वह टीम पर पर बिफर गए और बोले- एक भी टीका छूट गया तो मैं फांसी पर टांग दूंगा। आदमी के पैर में पड़े रहो, लेकिन टीका नहीं छूटना चाहिए। 9 लाख रुपये की फिरौती की मांग गुना जिले के राघोगढ़ इलाके से युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया है। वह पुलिस को राजस्थान के बारां जिले में मिला। खेत पर काम करने के दौरान युवक का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद उसके परिजनों से 9 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही थी।