MP की राजधानी भोपाल में छप रहे नकली नोट, शातिर गिरफ्तार - टाइटल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रिंटर से नकली नोट छापे जा रहे थे। नोट बनाने के लिए बाइडिंग पेपर का यूज करते थे। बाजार में ढाई लाख रुपए नोट खपा भी दिए गए। क्राइम ब्रांच ने नकली नोट बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 12 लाख 17 हजार 500 रुपए, नोट बनाने का स्कैनर, प्रिंटर समेत अन्य सामान बरामद किया है। देउस्कर ने संभाला भोपाल पुलिस कमिश्नर का पदभार पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद शुक्रवार शाम को मकरंद देउस्कर ने भोपाल पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल लिया। उन्हें एडीजी ए. सांई मनोहर ने कार्यभार सौंपा। पदभार संभालने के बाद सीपी मकरंद देउस्कर ने कहा कि यह सिस्टम हम सबके लिए नया है। ज्यूडिशियल वर्क, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट का जो दायित्व दिया गया है, उसे हम सबको नए सिरे सीखना है। बाईट - मकरंद देउस्कर, नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर कोहेफिजा जमीन की रिव्यू याचिका स्वीकार जबलपुर हाईकोर्ट ने अपने जमाने की मशहूर फिल्म अदाकारा रह चुकीं शर्मिला टैगोर और उनके बेटे सैफ अली खान को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को भोपाल स्थित कोहेफिजा की जमीन मामले में रिव्यू याचिका स्वीकार कर ली है। इससे पहले कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए सिविल कोर्ट में प्रकरण ले जाने का आदेश दिया था। कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज इंदौर शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। दिसम्बर के 10 दिन में अब तक 50 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच शुक्रवार को 4 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है। एमपी से गुजर रहा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे प्रदेश के तीन जिलों रतलाम, मंदसौर और झाबुआ से देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे गुजर रहा है. 1380 किमी लंबा आठ लेन वाला यह एक्सप्रेस-वे जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इन दोनों मेट्रो शहरों का सफर महज 12-12.5 घंटे पूरा हो सकेगा. मध्य प्रदेश में एक्सप्रेसवे की लंबाई 250 किमी रहेगी. इसमें से 106 किमी का काम पूरा हो चुका है. बाकी 143 किमी हिस्सा नवंबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है.