Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Dec-2021

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में दी श्रद्धांजलि 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली पहुंचकर जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 2 एनएचएम के कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी रही। जिससे एनएचएम कर्मियों की हड़ताल से दिक्कतें ओर बढ़ सकती हैं। दरअसल आज से आपात सेवाओं में तैनात एनएचएम कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो गए आज हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी दिन भर हड़ताल पर रहे। 3 वहीं किच्छा के सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एनएचएम संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर हड़ताल की । इस दौरान हड़ताल पर बैठे एनएचएम संविदा एवं आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संगठन किच्छा के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ को 6 महीने पूर्व ही हमारी दोनों मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया था लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के 6 महीने पूरे होने के बाद भी हमारी मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई। 4 शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार तमाम दावे तो करती है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही नजर आती है। जी हां हम बात कर रहे हैं विकासखंड डोईवाला अंतर्गत राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ की। जहां पर विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए अध्यापक तो हैं, लेकिन स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर स्थिति में है। जहां छात्रों को शिक्षा ग्रहण करना जान जोखिम में डालने के समान है। 5 सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित देश के 13 जांबाज सैनिकों की बुधवार को तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु की खबर से पूरा देश स्तब्ध और दुखी है तथा पूरे देश में मृतकों की आत्मा की शांति, श्रद्धांजलि व परिजनों को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से संबल प्रदान करने की कामना का क्रम लगातार जारी है। 6 देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 सैन्य अधिकारियों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी ।