Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Dec-2021

MP में कलेक्टरों से छीने कई अधिकार भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब दोनों शहरों में कानून व्यवस्था की कमान सीधे तौर पर पुलिस के हाथों में होगी. अब दोनों शहरों में पुलिस के मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्थान पर पुलिस आयुक्त होंगे। दोनों शहरों में पुलिस आयुक्त को मजिस्ट्रियल शक्तियां और कानून-व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकार दिए गए हैं। ये कलेक्टर के पास होते हैं। स्कूल नन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी रतलाम में एक ट्रेनी नन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल की है। स्कूल मैनेजमेंट ने आज स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीएम शिवराज ने दी बड़ी राहत मध्य प्रदेश सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों को बस किराये में 50 फीसदी छूट दी है. सरकार ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए. यह छूट पाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति को सफर के दौरान यूनीक आईडी फॉर पर्सन विद डिसऐबिलिटीज (यूडीआईडी) कार्ड दिखाना होगा। बेटियों की जन्मदर में खंडवा प्रदेश में टॉप खंडवा जिले में बेटियाें की जन्मदर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। यहां पर एक हजार बेटाें पर 1272 बेटियां जन्म ले रही हैं। प्रदेश में दूसरे नंबर पर भाेपाल है। यहां पर एक हजार बेटाें पर 1261 बेटियां जन्म ले रही हैं। वहीं दतिया और सतना जिले बेटियों की जन्मदर के मामले में सबसे निचले पायदान पर हैं। मध्य प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर कोरोना की तीसरी लहर और Omicron Variant के खतरे के बीच मध्य प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है. अब एमपी में भी कोरोनामरीजों के लिए Genome Sequencing होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इसका आश्वासन दिया. प्रदेश के पुराने पांचों मेडिकल कॉलेजों में इसकी मशीन लगेगी.