Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Dec-2021

1 देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरे देश मे शोक की लहर है। विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा में सीडीएस बिपिन रावत को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री समेत तमाम विधायकों और मंत्रियों ने सीडीएस रावत को पुष्पांजलि अर्पित की। हालांकि, आज सदन के भीतर सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया और सदन में पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने अपने वक्तव्य को रखा। और फिर 2 मिनट का मौन रखने के बाद सदन की कार्यवाही 10 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 2 देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई । बीते रोज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत का देहांत हो गया था। जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के रहने वाले थे। आज सुबह भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। 3 शहीद स्थल झूला घर पर विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोगों ने भारत के पहले चीफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किएबड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि यह पूरे भारतवर्ष के लिए अपूरणीय क्षति है 4 रुड़की के रामपुर रोड पर इस्लामनगर में लगभग पिछले 2 साल से अवैध रूप से लग रहे पीठ बाजार को आज प्रशासन की टीम ने बलपूर्वक हटवाया और आगे से बाजार ना लगाने की चेतावनी भी दुकानदारों को दी । 5 जनरल बिपिन रावत को पूरे देश में लोग नमन कर रहे हैं, श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके पैतृक निवास स्थान पर स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी और स्थानीय लोगों ने पहुंचकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा कि जनरल रावत ने जो सपने देखे थे वह पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनरल रावत का निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है अब सरकार उनके विकास को लेकर अधूरे सपने को जल्द पूरा करेगी।