मध्य प्रदेश को बड़ी राहत MP को केंद्र ने दी बड़ी सौगात केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केन-बेतवा नदी को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में 44,605 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। खास बात यह है कि इसका 90% खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। इसके तहत 176 किलोमीटर की लिंक कैनाल का निर्माण किया जाएगा, जिससे दोनों नदियों को जोड़ा जा सके। पंचायत आरक्षण पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया के मामले में शिवराज सरकार उलझती दिख रही है। आज एक साथ पंचायत चुनाव को लेकर दायर याचिकाओं की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में याचिका के जरिए जिला, जनपद और ग्राम पंचायत चुनाव में आरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना और मनमाने प्रावधानों को चुनौती दी गई है। 10 दिनों में कोरोना के 151 पॉजिटिव प्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 151 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें अकेले राजधानी भोपाल के ही 79 मामले शामिल हैं। यूके और कनाडा से लौटे 2 संक्रमित ओमिक्रॉन संदिग्ध हैं। इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिंता जता चुके हैं। इंदौर में चौंकाने वाला सच कोरोना से हुई मौत में लोग अपना फायदा ढूंढ रहे हैं. इंदौर में चौंकाने वाला सच सामने आ रहा है. यहां सरकारी आंकड़ा कह रहा है 1393 लोगों की कोरोना से मौत हुई. लेकिन कुल 10 हजार लोगों ने कोरोना मृतकों का आश्रित बताकर मुआवजे के लिए दावा ठोक दिया है. अब इनमें से कौन सही है और कौन गलत इसकी जांच करना भी प्रशासन के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज ठंड का दौर उत्तर से आई बर्फीली हवा के कारण राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज ठंड का दौर फिर शुरू हो गया है। भोपाल में रात का तापमान 3.1 डिग्री लुढ़ककर 12.5 डिग्री पर पहुंच गया।