MP में स्कूल पर हमला, अंदर एग्जाम दे रहे थे स्टूडेंट मध्य प्रदेश के विदिशा में धर्मांतरण का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिशनरी स्कूल पर पथराव और तोड़फोड़ की। विदिशा के गंज बासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल पर 8 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोगों ने सोमवार को स्कूल पर हमला बोल दिया। इस दौरान 12वीं के स्टूडेंट एग्जाम दे रहे थे। एक ही जगह जमे अफसर हटाए जाएंगे पंचायत चुनाव की पहली गाज उन अफसरों पर गिरने जा रही है जो लंबे समय से एक ही जगह जमे हुए हैं. अब बारी बारी सबको हटाया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं, अब इस पर अमल होना बाकी है. विवाद में दिग्विजय के पिता की एंट्री पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रहे 'गद्दार कौन' वाले विवाद पर अब दिग्विजय सिंह के पिता स्वर्गीय बलभद्र सिंह की एंट्री हो गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बलभद्र सिंह अंग्रेज भक्त थे। जब देश भक्त शहीद हो रहे थे, तब वे परिवार के लिए अंग्रेजों से सुविधाएं मांग रहे थे। होशंगाबाद में सूदखोर के खिलाफ पहली FIR होशंगाबाद में पुलिस ने बैगर लाइसेंस वाले सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सिवनी-मालवा थाने में एक सूदखोर पर पहली FIR हुई है। सूदखोर से पीड़ित ने पत्नी की डिलीवरी के लिए छह हजार रुपए लिए थे। एक साल बाद सूदखोर ने 35 हजार रुपए मांगे। भूख हड़ताल पर जाएंगे पैरामेडिकल छात्र मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल छात्र बीते तीन साल से एक ही क्लास में हैं। जगह-जगह प्रदर्शन करने से थक हार चुके छात्र अब भूख हड़ताल पर जाने की तैयारी में है। अपनी यह मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचने के लिए छात्रों ने 5 हजार पत्र सीएम निवास के आवास भेजे हैं।