आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने किया सीएम धामी का सम्मान 1 महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के पांच वर्षों की सफलता की गूंज कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया।संस्कृति विभाग की ओर से पारंपरिक गीत और वाद्य यंत्रों के उनका स्वागत हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का लाख लाख रुपये वार्षिक बीमा पालिसी, मासिक मानदेय डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित करने, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता के पद खाली होने पर सहायिका को इस पद का लाभ, विभाग की ओर से एक रुपये में दिए जाने वाला सेनेटरी नेपकिन मुफ्त दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री रेखा आर्य आनलाइन किट के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के मानदेय को हस्तांतरित किया। 2 पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर हुए हमले के बाद प्रदेश में हो रही राजनीति पर सीएम धामी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, कानून अपने हिसाब से काम करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और कानून अपना काम कर रहा है। कोई कितना ही बड़ा क्यों ना हो न्याय के आधार पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिसको सब देख रहे हैं, जिसको पूरी दुनिया देख रही है उस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। दोनों ही लोग जो लड़ रहे हैं चाहे यशपाल आर्य हों, उनके सुपुत्र हों या उनके सामने वाली पार्टी है सब एक ही पार्टी के लोग हैं। 3 होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में आज होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर रितिक परेड की सलामी ली। परेड में कुल 6 प्लाटून सम्मिलित हुए जिनमें पांच सशस्त्र पुलिस तथा एक सशक्त महिला प्लाटून शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव सहित 13 लोगों को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। कोविड-19 के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रत्येक जवान को 6000 रुपए की धनराशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री धामी ने की इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, थानो देहरादून में नवनिर्मित सैयायुक्त पैरेट तथा जिला कमांडेंट, होमगार्ड , हरिद्वार के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका का विमोचन किया। 4 भीमराव अंबेडकर चौक पर भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर स्कूली छात्राओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया इस मौके काबीना मंत्री गणेश जोशी ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया 5 गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश पहुँचे आज भारत भ्रमण के दौरान हरिद्वार पहुंचे , इस मौके पर उन्होंने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर बात की साथ ही साथ उन्होंने देव स्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया , इस मौके पर बीजेपी नेता विशाल गर्ग भी मौजूद थे ।