MP में अलर्ट! प्रदेश के बॉर्डर पर बढ़ाई निगरानी मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश के बॉर्डर से लगे तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में ओमिक्रॉन पहुंच गया है। इसे लेकर शिवराज सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे सभी जिलों में जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इन पडोसी राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करने के लिए भी कहा है। खेत में पहुंचे सीएम शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा पहुंचकर अपने खेतों में टमाटर की लहलहाती फसल देखी। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर खेत की तस्वीर भी शेयर की मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खेती किसानी के काम में अपार सुख मिलता है और खेतों में समय बिताकर अच्छा लगता है। प्रदेश और देश के हर किसान के खेतों में फसलें लहलहाएं, गोपाल भार्गव ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी ही सरकार के खिलाफ चुटकी लेते हुए सवाल खड़े कर दिए. भार्गव ने कहा कि स्मार्ट शहरों का क्या हाल है, मैं आपको ये नहीं बताना चाहता, क्योंकि मैं मंत्री पद पर हूं. पैसा तो बहुत है लेकिन उसका क्या उपयोग हो रहा और क्या नहीं. भार्गव सागर जिले की रहली नगर पालिका में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिह्न तैयार पंचायत चुनाव में खड़े होने वाले 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिह्न तैयार हैं। सात साल बाद निकले इन चिह्नों में कपड़े, बर्तन सहित घर का पूरा सामान, खेत, स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बनियान, कमीज, फ्रॉक और कोट भी शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य के लिए 39, जनपद सदस्य के 23, सरपंच के 24 और पंच के 10 चिह्न रखे हैं। मंदिर में 21 महीने बाद गर्भगृह में प्रवेश 21 महीने बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार से गर्भगृह में प्रवेश शुरू हो गया है। पहले दिन सुबह 7.30 बजे की आरती में संघ के पूर्व संघचालक भैयाजी जोशी, महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़, पुजारी, पुरोहित सहित 15 श्रद्धालु मौजूद थे।