Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Dec-2021

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ रुपए की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में विकास की वजह से श्रद्धालु बढ़े हैं। आज भारत आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है। इस शताब्दी की शुरुआत में, अटल जी ने भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने का अभियान शुरू किया था। लेकिन उनके बाद 10 साल तक देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले हुए, घपले हुए। इससे देश का जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की और आज भी कर रहे हैं। 2 देहरादून कांग्रेस भवन में गणेश गोदियाल ने प्रेस वार्ता मे पत्रकारों को बताया कि प्रियदर्शनी सैनिक सम्मान कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने पूरे उत्तराखंड में घूमकर कर सैनिको ,शहीदों के परिवारजनों का सम्मान किया इसी कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर को 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में मिली शानदार जीत को याद करते हुए सैनिकों का सम्मान किया जायेगा इस मौके कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे से पहले कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री गो बैक के नारे लगाए। कांग्रेस ने आज एश्ले हॉल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया जहां पुलिस ने आगे बढ़ रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोक दिया और गिरफ्तार कर लिया। इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेस की महिलाओं को भी विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरासत में ले लिया 4 कांग्रेस के नेता यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह रविवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्हें पता लगता है उनकी जमीन खिसकने वाली है तो वे इस तरीके के कृत्या पर उतारू हो जाते हैं 5 एक बार फिर से कोरोना वेरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है फिर से एक बार जांचों का दौर शुरू हो गया है जनपद उधम सिंह नगर का जसपुर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में सेम्पलिंग के साथ साथ वेक्सिनेशन का कार्य भी तेजी से शुरू कर दिया गया है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि जसपुर क्षेत्र में 100 प्रतिशत लोगो का पहला टीकाकरण का कार्य हो चुका है 60 प्रतिशत लोगो को वेक्सिनेशन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है 6 2022 के लिए सभी पार्टियों के नेता उत्तराखंड पहुंच रहे हो ओर बड़ी बड़ी जनसभा कर रहे है। आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम डोईवाला पहुंचे और उन्होंने डोईवाला में एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के स्कूल देखिए अमीर लोग भी अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में पढ़ने को एप्रोच लगा रहे है ओर एक ओर उत्तराखंड के स्कूल देख लीजिए जहा लगातार सरकारी स्कूल खाली होते जा रहे है। हमने दिल्ली में स्वास्थ्य बिल्कुल फ्री है और सरकार अस्पताल हमने चमचमा दिए है