1 विश्व विकलांग दिवस पर हुआ जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ 2 बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, कर्कश और तेज आवाज करने वाली तीन बुलेट गाड़ी भी हुई जब्त 3 जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बने एकलव्य यहके, कांग्रेस कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत 4 जिला शिक्षा अधिकारी ने ली निजी स्कूल संचालकों की बैठक, कोरोना गाइडलाइन के नियमों का सख्ती से पालन करने दिए निर्देश 5 आशा उषा कार्यकर्ताओं ने दिया जिला प्रशासन को ज्ञापन, 3 दिन के अंदर नहीं मिला मानदेय तो बंद करेंगे वैक्सीनेशन का काम 1 विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड में जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर के दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा किया गया। कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग बच्चों की प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया।जबकि कार्यक्रम के समापन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे पहुँचे। गौरतलब है कि विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं निशक्त जनकल्याण विभाग, समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा संयुक्त रुप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक सुशील कुमार गुप्ता,डीपीसी जेके इड़पाचे, नरेंद्र पाल, सहित संबंधित विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 2 कोतवाली पुलिस के द्वारा शुक्रवार देर शाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग करने के लिए सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के द्वारा तेज और कर्कश आवाज करने वाली तीन बुलेट बाइक जब्त की गई। जबकि बिना मास्क पहने घूम रहे 10 लोगों पर चालानी कार्यवाही भी कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा की गई है। 3 पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ तथा सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद की बागडोर युवा नेता एकलव्य यहके के हाथ में सौंपी है। शुक्रवार को राजीव भवन में कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा एकलव्य यहके को जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष पांडे,सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह नैयर, युवक कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष सचिन वानखेड़े, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पिंचु बैस,जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित बैस, युवक कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद थे। 4 स्थानीय एमएलबी स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागडे के द्वारा जिले भर के निजी स्कूल संचालकों की बैठक ली गई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी निजी स्कूल संचालकों को स्कूल शिक्षा विभाग और मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों और प्राचार्य को निर्देशित भी किया है कि यदि आप से कोई पालक अपने बच्चे की टीसी मांगता है तो उसे तत्काल प्रदान करें यदि आपका शिक्षण शुल्क का कोई मामला पेंडिंग है तो ऐसी स्थिति में आप विभाग को भी सूचित करें। पालक को भी सूचित करें।यदि आप संतुष्ट नहीं है तो आप स्वयं भी विधिक सहायता द्वारा अपना न्याय प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा आई एम भीमनबार ,एम एल बी स्कूल के प्राचार्य भारत सोनी ,अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर विनोद तिवारी ,जिला कीड़ा अधिकारी एच झिरवार उपस्थित थे। 5 वैक्सीनेशन कार्य में आशा और उषा कार्यकर्ताओं से कार्य कराया जा रहा है।परंतु उन्हें इसकी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।शुक्रवार को वैक्सीनेशन कार्य की राशि का भुगतान दिए जाने की मांग को लेकर आशा उषा संगठन के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। आशा उषा संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि उन्हें 3 दिन के अंदर वैक्सीनेशन का मानदेय नहीं मिलता है।तो आशा उषा कार्यकर्ता वैक्सीनेशन के काम का बहिष्कार करेंगी। 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई ।इस अवसर पर जल शक्ति मिशन, नल जल योजना सहित अन्य कार्यों को लेकर कलेक्टर ने समीक्षा की। 7 कोरोना महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में आए संकट एवं महामारी के बाद विकास को अधिक करने और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल के तत्वाधान में छिंदवाड़ा जिले के अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को छिंदवाडा में क्रेडिट आउटरीच मेगा केम्प का आयोजन किया गया।इस अभियान में छिंदवाडा क्षेत्र की सभी 53 शाखाओं ने अपनी सहभागिता दी।इस कैंप में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक शीशराम तुंदवाल , फील्ड महाप्रबंधक एस.डी.माहूरकर,क्षेत्रीय प्रबंधक ई.दिवी कुमार सहित छिंदवाडा क्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। 8 राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले की समाज सेवी संस्था ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान को संपूर्ण भारत में सर्वश्रेष्ठ संस्थान की श्रेणी के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था के निर्देशक श्री धरले को राष्ट्रपति के हाथों प्रशस्ति पत्र और 2 लाख रुपये की सम्मान निधि प्राप्त की गई। 9 विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आधार फाउंडेशन में सर्वोदय अहिंसा एवं आधार फाउंडेशन परिवार के सँयुक्त तत्वावधान में एक शाम दिव्यांगों के नाम में भजन संध्या का सुंदर आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्री भवानी म्यूजिकल ग्रुप की सुंदर प्रस्तुति दी गई। 10 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एव मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ग्राम पंचायत भवन सारना में हुई। बैठक में आगामी कार्ययोजना तथा प्रस्फुटन समिति के स्वैच्छिक संगठन के रूप में पंजीयन कराने, टीकाकरण के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए चर्चा हुई। 11 शर्मा परिवार में 30 नवंबर को श्री लड्डू गोपाल लाडले सरकार का सिवनी से आगमन हुआ था।3 दिसंबर को अभिषेक श्रृंगार और भजन कीर्तन दर्शन के बाद शाम में उन्हें विदाई दी गयी। इस अवसर पर लड्डू गोपाल का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन करने के बाद उन्हें विदाई दी। 12 जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनपद सीईओ सीएल मरावी द्वारा जनपद के सचिव और सहायक सचिव की कोविड वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बैठक ली गई। 13 अमानक पॉलीथिन उपयोग करने वाले व्यापारियों पर नगर पालिक निगम की टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें 6 दुकानदारों के पास से लगभग 15 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त की गई है।जिनके ऊपर 1400 रुपए की चालानी कार्यवाही भी निगम के अमले द्वारा की गई है।कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक अरुण कुमार गढ़ेवाल एवं वार्ड दरोगा विकास गोदरे उपस्थित थे। 14 सौंसर जनपद में 15 वे वित्त आयोग की राशि वितरण में अनियमितता होने की शिकायत को लेकर शुक्रवार को सौंसर विधायक विजय चौरे और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की जांच कराने की मांग की।सौंसर विधायक विजय चौरे का कहना है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी जाती है। तो आगामी दिनों में कांग्रेस द्वारा इस मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा। 15 जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत कौआझिरी के ग्राम खापा में विधायक सुनील उईके ने आदिवासी ग्रामीणों की बैठक ली। खापा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुनील उइके ने कहा कि सिर्फ काँग्रेसपार्टी ही विकास की बात करती बाँकी पार्टियां समाज को विभाजित कर धोखे से सत्ता हथियाने चाहती है।बैठक में अध्यक्ष अरुण साहू, दिलीप बारसिया, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुधराम पटेल, सरपंच एवं कांग्रेस समन्वयक सूरज आहाके, पूर्व सरपंच नारायण सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।