Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Dec-2021

सावधान ! MP में फिर बढ़ने लगा कोरोना मध्यप्रदेश में फिर से MP Corona cases में बढ़ोतरी देखी जा रही है। Corona के बढ़ते आंकड़े सरकार व प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। नवंबर में Corona के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 30 नवंबर को जहां 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वही 2 दिसंबर को प्रदेश में 12 संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अन्य देशों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों में बारिश मध्यप्रदेश में अगले 36 घंटों के दौरान इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद समेत कुछ जिलों में बादल और बारिश होगी। रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगा, लेकिन दिन के तापमान और नीचे आ जाएंगे। बंगाल की खाड़ी के बाद अरब सागर में बने कम दबाव के साथ पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में बारिश हो रही है। MP पंचायत चुनाव से जुड़ी दो याचिकाएं ग्वालियर हाईकोर्ट में दायर मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। पंचायत चुनाव का मामला अब ग्वालियर हाईकोर्ट की बेंच में पहुंच चुका है। पंचायत अधिनियम में किए गए संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमें बताया गया है कि यह संशोधन संविधान की धारा 243 से कवर्ड नहीं है। इस याचिक को पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता राजीव शर्मा द्वारा दायर किया गया है। पातालपानी के इवेंट पर मंत्री उषा ठाकुर का बयान शहीद टंट्या मामा के शहीद दिवस 4 दिसंबर को इंदौर पातालपानी में आयोजन के सवाल पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। कोरोना बढ़ते केस के दौरान कार्यक्रम के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी प्रतिबंध नहीं है। मेरी दृढ़ आस्था और विश्वास है कि कहीं कुछ नहीं होना है। आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि टंट्या मामा के जो ताबीज बंटते हैं, उससे लोग स्वास्थ्य लाभ हासिल करते हैं। दिग्विजय का RSS प्रमुख मोहन भागवत को पत्र पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि संघ के अनुषांगिक संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हत्या व नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। इस बात को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने 3 उदाहरण भी दिए हैं।