Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Nov-2021

MP में छात्रों को कॉलेज आना ही होगा मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बड़ा निर्णय किया है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों को आकर ही पढ़ाई करना होगा। यादव ने ऑफलाइन क्लास जारी रखने के निर्देश दिए हैं। प्रदेशभर के कॉलेज छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम तक लिए जाने का विरोध शुरू कर दिया है। MP में 24 घंटे में 20 केस मध्यप्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 20 केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 14 केस राजधानी भोपाल के है। वहीं, इंदौर में 5 और जबलपुर में 1 पॉजिटिव मिला है। 28 नवंबर को प्रदेश में 12 केस मिले थे। इसकी सरकार ने राहत की सांस ली थी, लेकिन 29 नवंबर को आंकड़ा फिर बढ़ गया। स्मैक तस्कर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड पकड़ाए ग्वालियर में स्मैक की तस्करी करने वाले प्रेमी जोड़े को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 300 ग्राम स्मैक मिली है। कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। इसे दोनों इटावा से लाए थे। पकड़े गए गुंडे पर लूट समेत अन्य अपराध के 18 केस दर्ज हैं। MP में अन्नदाता पर लट्‌ठबाजी उज्जैन में किसानों के खाद लूटने पर पुलिस ने लाठियां चलाईं। तराना तहसील की कृषि उपज मंडी में किसान कई घंटों से खाद के लिए लाइन में खड़े थे। इसके बाद भी खाद नहीं मिली तो किसानों ने सोसायटी में रखी यूरिया की बोरियों को लूटना शुरू कर दिया। कई किसान 50 किलो की यूरिया की बोरियां कंधे पर लेकर भागने लगे। भिंड में मंदिर हटाए जाने का विरोध शुरू भिंड में धनंवतरी कॉम्प्लेक्स के पास देवी मंदिर हटाए जाने को लेकर जबर्दस्त विरोध किया। मंदिर की पूजा-अर्चना करने वाले बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। नगर पालिका, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अफसर सड़क पर से मंदिर हटाए जाने में जुटे है। इस दौरान आधा दर्जन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई। MP में कल से फिर बारिश मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया और अरब सागर में तैयार हो रहे दूसरे लो-प्रेशर के कारण प्रदेश में बादल छाने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि बुधवार से प्रदेश में बारिश शुरू होगी। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभागों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश होगी, जबकि भोपाल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है।