Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Nov-2021

उत्तराखंड के किसानों को सीएम की सौगात 1 उत्तराखंड सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित किया है। पिछले साल की तुलना में गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने से किसानों में खुशी की लहर है और तमाम किसान सीएम से मिलने पहुंचे और उन्होंने इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। 2 देहरादून में 73वें एनसीसी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोड़ा में एनसीसी निदेशालय दौरा किया साथ ही एनसीसी के 73 वर्षों के इतिहास में ऐसे निदेशालय उत्तराखंड स्वतंत्रता के बाद 8 अगस्त 2006 को स्थापित किए जाने वाला एकमात्र निदेशालय है राज्य के सभी 13 जिलों में अपने पद चिन्हों के साथ 550 से अधिक शैक्षणिक संस्थान में 40000 एनसीसी कैडेट्स संचालन कर रहे हैं। 3 सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी लगातार कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक भी की साथ ही सरकार लोगों को जागरुक करने का कार्य भी कर रही है लेकिन विपक्ष भी कोविड-19 को लेकर भाजपा सरकार को घेरने में पीछे नहीं है । कांग्रेस के प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कोविड-19 तीसरी लहर आने वाली है उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोविड-19 तीसरी लहर को लेकर अब समीक्षा बैठक कर रही है उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोविड-19 को लेकर ना पहले गंभीर ना अब गंभीर है .. 4 एक के बाद त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसले को भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पलटा जा रहा है। पहले तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनते ही गैरसैण कमिश्नरी के फैसले को पलटा उसके पुष्कर धामी ने आज देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है। लगातर पंडा पुरोहित का विरोध झेलने के बाद धामी के कैबिनेट की उप समिति की रिपोर्ट के बाद आज देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पंडा पुरोहित की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया है।??? 5 चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारा संघर्ष रंग लाया और सरकार बुरी तरह से बैकफुट पर आई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह एक्ट विधानसभा में आए और इसको वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हो।