सीएम शिवराज टंट्या मामा ! खरगोन के भीकनगांव में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सीएम शिवराजसिंह चौहान की तुलना टंट्या मामा से की। वह भीकनगांव में टंट्या मामा की क्रांति सूर्य गौरव यात्रा में पहुंचे थे। मंत्री कमल पटेल कहा कि टंट्या मामा और शिवराज मामा दोनों ही करते है जनता के हित में काम। टंट्या मामा कन्याओं की शादी अंग्रेजों को लूटकर करते थे। MP में फॉरेन फंडिंग वाले NGO की होगी जांच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसे सभी एनजीओ को चिन्हित करें, जिन्हें फॉरेन फंडिंग हो रही है। यह भी पता लगाएं कि इस फंड का कहां और क्या उपयोग हो रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वैमनस्य फैलाने, समाज को तोड़ने का काम करने वाले और धर्मांतरण करने वाले एनजीओ के लिए मध्यप्रदेश में जगह नहीं है। उन्हें हम यहां रहने नहीं देंगे। MP में 24 घंटे में 12 केस मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस मिले हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव केस हैं। इंदौर में एक सप्ताह के बाद सिर्फ 1 केस सामने आया है। वहीं, जबलपुर में 2 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग नए पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री तलाश रहा है, ताकि संपर्क में आने वाले लोगों के भी टेस्ट किए जा सकें। प्रदेश में अभी भी 126 एक्टिव केस हैं। फिल्म फाइनेंसर के बड़े भाई दीपक जाजू की संदिग्ध मौत बॉलीवुड अभिनेत्रियों माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा के सेक्रेटरी रहे फिल्म फाइनेंसर प्रकाश जाजू के बड़े भाई दीपक जाजू की संदिग्ध मौत हो गई है. उनका शव महू के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. 65 साल के दीपक रविवार शाम को घर से निकले थे दिसंबर में आ रहा है 'पश्चिमी विक्षोभ' पूरे मध्यप्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। कहीं तेज ठंड शुरु हो रही है तो कहीं तापमान बढ़ रहा है। शहर में हवाओं का असर कम होते ही अब तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है। इसके चलते दिन और रात का तापमान बढ़ा है। पिछले कई दिनों से जहां रात का तापमान कम हो गया था। वहीं अब यह बढ़ने लगा है। इससे दिन और रात को हल्की सी राहत मिलने लगी है।