Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Nov-2021

1. महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मुख्यमंत्री ने तलब किया मुख्यमंत्री निवास पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह को सीएम शिवराज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने समझाइश दी । और चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी विधायक सांसद और मंत्री द्वारा डीजे का इस तरह के बयान स्वीकार नहीं किये जाएंगे । 2. शिवराज कैबिनेट में मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से भाजपा की जमकर किरकिरी हुई है उनके बयान पर बवाल बढ़ता देख खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को माफी मांगना पड़ी है । 3. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समझाइश के बाद मंत्री ने बिसाहूलाल सिंह ने माफी मांगी है । गौरतलब है कि उन्होंने पिछले दिनों राजपूत और ठाकुर समाज की महिलाओं को हाथ पकड़ कर घर से बाहर निकालने जैसा बयान दिया था । उनके इस बयान के बाद जमकर हंगामा मचा हुआ था जिसके बाद उन्हें माफी मांगना पड़ रही है । 4. सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष राजधानी भोपाल पहुंचे । इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच कर BJP पदाधिकारियों की बैठक ली । बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । 5.सोमवार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट हुजूर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ कलियासोत और केरवा नहर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने नहर में गंदगी और पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । 6. बीएसएनएल मध्यप्रदेश में बेकार परिसंपत्तियों को बेचकर धन जुटाएगा और इस धन से अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा । मध्यप्रदेश में बीएसएनएल के पास करीब 13 सौ प्रॉपर्टी हैं । जिनमें से लगभग 566 प्रॉपर्टी को बेचने का निर्णय बीएसएनएल ने लिया है । इससे करीब 2 हजार करोड़ रूपए जुटाए जाएंगे ।