MP में दहशत, भोपाल से दिल्ली तक मचा हड़कंप कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत अब मध्यप्रदेश में भी आ चुकी है। अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई एक महिला की वजह से राजधानी भोपाल से दिल्ली तक हड़कंप मचा है। यह महिला 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। सामूहिक खुदकुशी मामले में 5वीं मौत भोपाल में सूदखोरों से तंग आकर ऑटो पार्ट्स व्यापारी के परिवार के सामूहिक खुदकुशी मामले में 5वीं मौत हो गई है। परिवार के मुखिया संजीव जोशी की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार देर रात संजीव, इसी दिन सुबह उनकी बड़ी बेटी ग्रीष्मा की मौत हो गई थी, जबकि शुक्रवार को उनकी छोटी बेटी पूर्वी, मां नंदनी जिंदगी की जंग हार चुकी हैं। कुएं में कार गिरने से 2 दोस्तों की मौत राजगढ़ खुजनेर रोड पर बीती रात सड़क पर बैठे गायों के झुंड को बचाने के लिए एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से कूदकर तकरीबन 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। हादसे में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक व हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री की (दोनों मृतक आपस में बहुत घनिष्ठ मित्र) की मौत हो गई। जबकि कार चला रहा एक अन्य युवक खुद को बचाने की कोशिश में चलती कार से कूद गया। रेलवे ट्रैक पर मिला जाजू के बड़े भाई का शव फिल्म फाइनेंसर और बिजनेसमैन प्रकाश जाजू के बड़े भाई का शव महू के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। दीपक जाजू (65) बीमारी से परेशान थे। रविवार शाम वह घर से निकले थे। शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मान रही है। दीपक जाजू के छोटे भाई प्रकाश जाजू फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा के सेक्रेटरी रह चुके हैं। वैक्सीनेशन महा अभियान चलाने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 दिसंबर को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में अब तक 62 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज लग चुका है. लेकिन, अब सरकार इसकी संख्या बढ़ाने पर जोर देगी. 27 करोड़ 20 के सिक्कों की सप्लाय इंदौर के पास पीथमपुर स्थित सिक्के बनाने की फैक्टरी से हाल ही में 27 करोड़ 20 के सिक्कों की सप्लाय मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा टकसाल को कर दी गई है। वहां से ये सिक्के आरबीआई के माध्यम से जारी किए जाएंगे। इसके बाद ये बाजार में आएंगे।