राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपनी विधानसभा के ग्राम सिराली पहुंचे एक सभा के दौरान शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव के समय आते है उसके बाद उनका अतापता नहीं रहता। इस बीच सभा में बैठी महिला ने कहा कि मोदी भी कभी नहीं आये सिर्फ शिवराज आये है । महिला के इतना कहते ही जनता और भाजपा नेताओं ने ठहाके लगाना शुरू कर दिया। मंच पर भाषण दे रहे शिवराज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। थोड़ी देर हसकर वे फिर बापस भाषण देने लगे।