Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Nov-2021

MP मे थिरकी पुलिस बुरहानपुर में कोतवाली थाना पुलिस का थाने में डांस का वीडियो सामने आया है। इसमें थानेदार से लेकर पुलिस के जवान फिल्मी गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। थाना में बैठे में ऑन ड्यूटी, बजाए हाय पांडे जी सीटी... सहित अन्य फिल्मी गीतों पर कोतवाली थाना प्रभारी संजय पाठक सहित अन्य पुलिस जवान जमकर थिरके। खास बात यह रही कि सभी वर्दी में थे। अवसर था दो दिन पहले नए कोतवाली थाने के लोकार्पण का। स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर का जलवा बरकरार शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम जारी हुए । जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर ने लगातार पांचवीं बार देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक का खिताब हासिल किया है । दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर शहर के प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार प्राप्त किया इस दौरान नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे । बाइट ‌- भूपेंद्र सिंह , नगरीय प्रशासन मंत्री हनुवंतिया जल महोत्सव का शुभारंभ मध्यप्रदेश का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू में शनिवार को मुख्यमंत्री ने जल महोत्सव का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हनुवंतिया ने विशेष स्थान बनाया है। सिंगापुर खंडवा जिले और हनुवंतिया से सुंदर नहीं है। सैलानी टापू को भी डेवलप कर रहे हैं। इंदौर में फिर पकड़ाया ऑनलाइन सेक्स रेकैट इंदौर में सेक्स रैकेट से जुड़ी 6 और लड़कियों, 3 दलालों को पकड़ा गया है। लड़कियां दिल्ली, वाराणसी , महाराष्ट्र और ओडिशा की रहने वाली हैं। देह व्यापार का अड्‌डा इंदौर के महालक्ष्मी नगर के एक फ्लैट में चल रहा था। एस्कॉर्ट सर्विस की तीन वेबसाइट्स पर डील के बाद लड़कियों को कस्टमर्स के बताए पते पर भेजा जाता था। गुना में खाद के लिए हंगामा गुना में खाद को लेकर शुक्रवार को हंगामा हो गया। इस दौरान किसान एक-दूसरे से भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। झड़प में कई किसानों के कपड़े तक फट गए। किसानों में जमकर लात-घूंसे चले। किसान यूरिया न मिलने को लेकर नाराज थे। वहीं, लाइन में लगने को लेकर किसानों के बीच पहले कहासुनी हुई। विवाद मारपीट तक पहुंच गया। गोदाम प्रभारी का कहना है कि उनके यहां अभी यूरिया नहीं पहुंचा है। खंडवा में मिले प्रेमी युगल के नरकंकाल खंडवा मेंधनगावं थाना क्षेत्र के गांव किरगांव के जंगलों में प्रेमी युगल के नरकंकाल मिले से सनसनी फैल गई। दोनों की लाश जंगल में पेड़ पर फंदे से लटकी थी, जो गल चुकी थीं। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक-युवती के बीच लंबे से अफेयर था। सितंबर माह में दोनों घर से भाग गए थे। संभवत: दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि ऑनर किलिंग की आशंका भी जताई है। जांच के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी।